शंभुगंज ( बांका ) : थाना क्षेत्र के सहदेवपुर गांव में रास्ता विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई जिसमें एक पक्ष के बेबी देवी जख्मी हो गई पीड़िता ने बतायी कि पति सुशील मंडल रोजी - रोटी के लिए परदेस में रहते हैं घर में रहकर गृहस्थी का काम संभालती हूं बतायी कि घर के सामने ग्रामीण रास्ता है जिस पर पड़ोसी अजय मंडल निजी होने का हवाला देकर प्रताडित करते रहे हैं शुक्रवार को जरूरी काम पड़ने पर उक्त रास्ते से शंभुगंज बाजार आ रही थी इस पर अजय मंडल की पत्नी ने गाली - गलौज करना शुरू कर दिया इसका विरोध करने पर अजय मंडल , पुत्र नितीश कुमार सहित अन्य ने लाठी - डंडा से पिटाई कर दी ग्रामीणों द्वारा किसी तरह मामले को शांत किया इस घटना में पीड़िता ने अजय मंडल , नितीश कुमार सहित अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है थानाध्यक्ष पंकज कुमार रावत ने बताया कि मामले की जांच की जाएगी।
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...