कर्नाटक के शिमोगा में हर्षा की हुई हत्या की बांका में की गई निंदा, 101 दीप जलाकर हर्षा को दी गई विनम्र श्रद्धांजलि

कर्नाटक के शिमोगा में हर्षा की हुई हत्या की बांका में की गई निंदा, 101 दीप जलाकर हर्षा को दी गई विनम्र श्रद्धांजलि

बांका : कर्नाटक के शिमोगा जिले में बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्षा की 20 फरवरी को निर्मम हत्या किए जाने को लेकर बांका जिले के बजरंग दल की इकाई ने शुक्रवार की देर संध्या शहर के गांधी चौक पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। इस दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन भी किया। कार्यक्रम की शुरुआत बजरंग दल के जिला संयोजक मनीष सिंह परमार सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने हर्षा के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर शुरू किया। जिसके बाद सभी कार्यकर्ताओं ने 101 दीप जलाकर उन्हें विनम्र श्रद्धाजंलि दी। इस अवसर पर बजरंग दल के जिला संयोजक मनीष सिंह ने कहा कि जब तक हिंदू एकत्रित नहीं होंगे, तब तक इस देश में हर्षा जैसे हिंदुओं की हत्याएं होती रहेंगी। हम सभी हिंदू को एकता के सूत्र में बंधकर हिंदुओं की हित की बात करनी चाहिए। इस श्रद्धांजलि सभा के दौरान बजरंग दल के जिला संयोजक मनीष सिंह परमार, विश्व हिंदू परिषद के जिला सह मंत्री तथा मंदार फाउंडेशन ट्रस्ट के संस्थापक बिकाश सिंह तोमर, जिला सह मंत्री रोहित कुमार, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार, नगर सत्संग प्रमुख, आरएसएस के जिला कार्यवाह दिलीप कुमार, जिला प्रचारक मनोहर लाल, बजरंग दल के नगर संयोजक के साथ-साथ ऋषव मिश्रा, यमराज, गोलू सहित कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

रिपोर्ट:केआर राव

Post a Comment

0 Comments