आज का ताजा खबर -:14- फरवरी2022- सोमवार

आज का ताजा खबर -:14- फरवरी2022- सोमवार


*यूपी, उत्तराखंड और गोवा में वोटिंग शुरू, कतार में लोग*

*1* पंजाब चुनाव: जालंधर में पीएम मोदी की पहली रैली आज, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कड़ी, परिंदा भी नहीं मार सकेगा पर

*2* ISRO का श्रीहरिकोटा से PSLV-C52 लांच, दो छोटे उपग्रह भी भेजे गए

*3* अब तक15-18 आयु वर्ग के 70% से अधिक किशोरों को कोविड टीके की पहली खुराक दी गई: मांडविया.

*4* रायबरेली में बोले राजनाथ सिंह- चुटकी बजाकर हटाया 370, पहले 100 में 15 रुपए मिलते थे; अब पूरे मिल रहे

*5* प्रियंका गांधी के मंच से चन्नी का बड़ा एलान, कांग्रेस की सरकार बनी तो महिलाओं को 8 गैस सिलेंडर फ्री

*6* बेरोजगारी से आत्महत्या के मामलों में आए उछाल पर प्रियंका गांधी ने PM मोदी को घेरा, कहा- कब तक 70 सालों की रट लगाएंगे

*7* ABG Shipyard: राहुल बोले- जनता के पैसे की ऐसी लूट कभी नहीं हुई, भाजपा ने कहा-  हमने चोरी पकड़ी

*8* राकेश टिकैत बोले- लोकतंत्र की मजबूती के लिए जनता नफरत को नकार मुद्दों पर डाले वोट.

*9* हमें हिजाब नहीं हिसाब चाहिए, राकेश टिकैत बोले- यूपी को सीएम चाहिए तानाशाह नहीं

*10* बीजेपी नेता चंद्रकांत पाटील ने कहा- 10 मार्च के बाद महाराष्ट्र में राजनीतिक 'भूकंप' आएगा, शिवसेना और कांग्रेस ने मजाक उड़ाया

*11* LIC IPO: एलआईसी ने आईपीओ उतारने के लिए सेबी से मांगी मंजूरी, मार्च तक बाजार में आने की संभावना

*12* हिजाब विवाद: सियासी घमासान के बीच कर्नाटक में आज से खुलेंगे दसवीं तक के स्कूल, सीएम बोम्मई ने की शांति बनाए रखने की अपील

*13* IPL Auction: दो दिनों में 67 विदेशी समेत कुल 204 खिलाड़ी बिके, 10 फ्रेंचाइजियों ने करीब 551 करोड़ खर्च किए

*14* बाइडन और पुतिन की घंटे भर वार्ता के बाद भी कम नहीं हुई यूक्रेन पर रूसी हमले की आशंका

*=============================*

Post a Comment

0 Comments