वैक्सीनेशन को आच्छादित के लिए प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में वार्ड सभा 19 फरवरी तक कराने का लिया गया निर्णय

वैक्सीनेशन को आच्छादित के लिए प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में वार्ड सभा 19 फरवरी तक कराने का लिया गया निर्णय

रजौन, बांका : शत प्रतिशत कोरोना वैक्सीनेशन को आच्छादित कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत के विभागीय आदेश पर सोमवार को बीडीओ के कार्यालय वेश्म में बीडीओ राजकुमार पंडित की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की गई। बैठक में सीएचसी प्रभारी डॉक्टर ब्रजेश कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक राजेश रंजन, जीविका सीएम पूनम पंडित, प्रमुख प्रतिनिधि रणविजय सिंह, पंचायत समिति सदस्य अनिल मंडल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक के क्रम में सीएचसी प्रभारी डॉक्टर ब्रजेश कुमार एवं स्वास्थ्य प्रबंधक राजेश रंजन ने बताया कि प्रखंड के 18 पंचायत के 256 वार्डों में वार्ड सभा के माध्यम से 15 से 18 किशोर किशोरियों, दोनों डोज लेने, फ्रंटलाइन वर्कर, 60 वर्ष से ऊपर वाले व्यक्तियों को बूस्टर डोज तथा जिन लोगों द्वारा पहला एवं दूसरा डोज किसी कारणवश नहीं लिया जा सका है। वैसे लोगों का 14 से 19 फरवरी तक वार्ड सभा के माध्यम से चिन्हित कराना है। वार्ड सभा के लिए एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका एवं जीविका को लगाने की बात कही गई है। सीएचसी प्रभारी डॉक्टर ब्रजेश कुमार ने बताया कि 22 फरवरी को 18 पंचायतों में वैक्सीनेशन शिविर लगाया जाएगा। 22 फरवरी को आयोजित होने जा रहे वैक्सीनेशन शिविर में अधिक से अधिक लोगों को आच्छादित किया जाएगा। वार्ड सभा को संपन्न कराने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों को विशेष सहयोग करने की अपील की गई है। स्वास्थ्य प्रबंधक राजेश रंजन ने बताया 6 दिन यानि 14 से 19 फरवरी तक प्रखंड के 256  वार्डों में पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से वार्ड सभा आयोजित कर माइक्रो प्लान तैयार किया जाएगा। मालूम हो रजौन प्रखंड में सिर्फ 15 से 17 वर्ष उम्र के निर्धारित लक्ष्य एक लाख 59 हजार 667 के विरुद्ध एक लाख 21 हजार 841 वैक्सीन लगाया जा चुका है। जिसका प्रतिशत 76.3 है। इस प्रकार द्वितीय डोज एक लाख 1990 के विरुद्ध 82 हजार 131 लक्ष्य हासिल किया जा चुका है।
 रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments