परीक्षा के अंतिम दिन कूल 23 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित

परीक्षा के अंतिम दिन कूल 23 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित

 परीक्षा के अंतिम दिन कुल 23छात्र छात्राएं अनुपस्थिति


कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट 


कटोरिया (बांका)  बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2022 के अंतिम दिन बुधवार को कटोरिया बाजार स्थित इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय एवं प्रोजेक्ट इंटरस्तरीय बालिका उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र संस्कृत विषय की परीक्षा ली गई। परीक्षा के दोनों पालियों को मिलाकर कुल 23 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय में पहली पाली में 386 में से 382 छात्रों ने परीक्षा दिया। जबकि दूसरी पाली में भी 386 में से 382 छात्र उपस्थित थे। वहीं प्रोजेक्ट इंटरस्तरीय बालिका उच्च विद्यालय में पहली पाली में 342 में से 336 छात्राओं ने परीक्षा दिया। जबकि दूसरी पाली में 366 में से 357 छात्राओं ने परीक्षा दिया। इस दौरान बीडीओ प्रेम प्रकाश ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। सुरक्षा व्यवस्था का जायजा एसडीपीओ बेलहर प्रेमचंद्र सिंह लेते रहे। थानाध्यक्ष नीरज तिवारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी गश्ती कर परीक्षा केंद्रों में निरीक्षण करते रहे।

Post a Comment

0 Comments