250 दिव्यांग की हुई जांच

250 दिव्यांग की हुई जांच

 दीपक कुमार

अमरपुर (बांका): प्रखंड मुख्यालय परिसर में सोमवार को दिव्यांग जांच शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें 250 दिव्यांग का डा. अशोक कुमार साह, डा. इस्तियाकुर रहमान, फार्मासिस्ट राकेश रौशन ने जांच किया । चिकित्सक ने बताया कि सभी दिव्यांग का पूर्व में भी जांच किया गया था । लेकिन अब सभी दिव्यांग को इसके लिए स्मार्ट कार्ड जारी किया जायेगा । इसको लेकर सभी कागजात आदि का जांच भी किया गया है । इस अवसर पर एएनएम प्रतिभा प्रिया सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे ।

Post a Comment

0 Comments