बांका:चांदन प्रखंड के बोड़ा सुईया पंचायत के जनसेवक प्रभारी पंचायत सचिव अमरेंद्र मिश्रा पर 29 लाख से अधिक राशि के गबन का मामला दर्ज किया गया है। यह मामला प्रखंड के पंचायती राज पदाधिकारी हरिमोहन के आवेदन पर सुईया थाने में दर्ज किया गया है। आवेदन में आरोप लगाया गया है कि अमरेंद्र मिश्रा द्वारा 14 बी और 5 वी वित्त की राशि से 24,01500 रुपए की निकासी करने के बाद योजना पर कोई काम नहीं किया गया । साथ ही साथ दिनांक आठ अप्रैल 200 को पंचायत सरकार भवन में उपस्कर के नाम से पांच लाख की निकासी की गई ।और किसी प्रकार का कोई उपस्कर की खरीद नहीं की गई। इसकी शिकायत उप विकास आयुक्त के पास होने के बाद उनके द्वारा कई बार उक्त आरोपी अमरेंद्र मिश्रा को अभिलेख के साथ प्रखंड कार्यालय में उपस्थित होने का आदेश भी दिया गया था। लेकिन अमरेंद्र मिश्रा द्वारा सभी आदेश को दरकिनार कर कभी कार्यालय में किसी प्रकार का अभिलेखों प्रस्तुत किया गया और न ही किसी पदाधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर अपने आरोप का खंडन किया। इस लिए लाचार होकर जिला पदाधिकारी के आदेश औऱ उप विकास आयुक्त के जांच रिपोर्ट पर पंचायती राज पदाधिकारी के आवेदन पर अमरेंद्र मिश्रा के खिलाफ सुईया थाना कांड संख्या 17/22 धारा 406,409,औऱ 420 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...