दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट
शंभुगंज (बांका) : प्रखंड क्षेत्र के कुर्माडीह खेल मैदान पर जिला पुलिस द्वारा चल रहे पुलिस सप्ताह दिवस के अवसर पर गुरूवार को एक दिवसीय फुटबाल मैच का आयोजन किया गया। जिसमें नेहरू युवा क्लब कुर्मा ने पुलिस टीम को 3 - 0 से पराजित कर ट्राफी पर कब्जा जमा लिया। जहां 90 मिनट के खेल में नेहरू युवा के कप्तान भृगुनंदन ने टांस जीतकर पहले पश्चिमी छोर से खेलने का फैसला लिया। जिसमें खेल के पहले हाफ में नेहरू युवा के भीम कुमार ने विपक्षी टीम को दो गोल दाग कर मैच को कब्जे में ले लिया। विपक्ष का नेतृत्व कर रहे थानाअध्यक्ष पंकज कुमार राउत ने विपक्षी टीम पर गोल के लिए जोर लगाया ,लेकिन प्रयाल विफल रहे । मध्यकाल के बाद पुन: भीम एवं सिद्धार्थ ने एक - एक गोल दाग कर जीत दर्ज कर ली। मैन आफ द मैच विजेता टीम के भीम को दिया गया मैच में रेफरी की भूमिका में राजीव कुमार थे , जबकि लाइनमेन का काम गौतम एवं निवास सिंह ने किया। मौके पर रामानुज सिंह सहित बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे ।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...