रजौन एवं नवादा पुलिस ने 323 लीटर शराब एवं दो वाहन के साथ तीन तस्कर किया गिरफ्तार

रजौन एवं नवादा पुलिस ने 323 लीटर शराब एवं दो वाहन के साथ तीन तस्कर किया गिरफ्तार

रजौन, बांका: रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत भागलपुर-हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग पर अवस्थित राजावर मोड़ पर बुधवार की रात्रि करीब 9 बजे एलटी लीकर टास्क फोर्स पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने रजौन पुलिस इंस्पेक्टर अजीत कुमार सिंह,रजौन एंटी लिकर प्रभारी राजेंद्र प्रसाद एवं रजौन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह सहित काफी संख्या में सशस्त्र बलों की मदद से सघन छापेमारी अभियान चलाकर एक बोलेरो से लैला कम्पनी का 300 एमएल की 655 बोतल कुल 196.500 लीटर देशी शराब बरामद किया, साथ ही मौके पर दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान बांका जिले के बौंसी थाना अंतर्गत संगा घुटिया के मंगल यादव के 28 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार तथा झारखण्ड के दुमका जिला के हंसडीहा थाना अंतर्गत गंगवारा गांव के चुन्नी लाल यादव के 20 वर्षीय पुत्र पवन कुमार के रूप में हुई है। वहीं नवादा सहायक थाना के थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने पुलिस बलों की मदद से गुरुवार को जगदीशपुर-सन्हौला मुख्य सड़क मार्ग पर अवस्थित कोतवाली चौक के समीप गुप्त सूचना पर वाहन जांच के क्रम में एक कार से ब्लैक बर्ड व्हिस्की ब्रांड के 231 बोतल कुल 126.750 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कार चालक सह शराब तस्कर की पहचान मधेपुरा जिला सह थाना अंतर्गत जपालपट्टी गांव के अमित कुमार के रूप में की गई है।

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments