नवादा सहायक थाना ने 40 लीटर देसी शराब के साथ गोड्डा झारखंड के दो तस्कर को बाइक के साथ धर दबोचा

नवादा सहायक थाना ने 40 लीटर देसी शराब के साथ गोड्डा झारखंड के दो तस्कर को बाइक के साथ धर दबोचा

रजौन, बांका: नवादा सहायक थाना पुलिस ने  रविवार की शाम नवादा-धोरैया सड़क मार्ग स्थित गोपालपुर मोड़ के समीप गुप्त सूचना के आधार पर तलाशी के क्रम में 40 लीटर देसी शराब के साथ दो तस्कर को मौके पर हिरासत में लेते हुए बाइक के साथ जब्त कर लिया गया। थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने बताया कि धनकुंड कोतवाली विष्णुपुर के रास्ते से गोपालपुर मोड़ होते हुए शराब तस्कर को जगदीशपुर जाना था। इसी बीच मौके पर तलाशी के क्रम में गोपालपुर मोड़ के समीप बाइक पर लदी 40 लीटर देसी शराब के साथ शराब तस्कर झारखंड गोड्डा मल्हारा गांव के मुन्ना साह एवं श्याम कुमार पंडित हिरासत में ले लिया गया है। वहीं रजौन एवं नवादा सहायक थाना पुलिस ने शराबी, एसटी-एससी एवं दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 107 के मामले सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रजौन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने जगदीशपुर कटिया गांव की लड़की मामले में कुणाल सिंह एवं कठौन गांव के नरसी उर्फ नरेश यादव को अनुसूचित जाति जनजाति केस के मामले में गिरफ्तार कर रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना सेंपलिंग व जांच के उपरांत न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है। इस प्रकार नवादा सहायक थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने भी शराब के नशे में धुत होकर हो हंगामा करने के आरोप में रानीटीकर गांव के चंद्रशेखर यादव एवं दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 107 सुभाष मंडल बनाम अरविंद मंडल केस के मामले में सकहारा पंचायत अंतर्गत हरतौड़ा ग्राम निवासी अरविंद मंडल एवं विमल मंडल को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments