मैट्रिक परीक्षा के छठे दिन रजौन के चार केंद्रों पर 4091 में से 3986 परीक्षार्थी हुए शामिल

मैट्रिक परीक्षा के छठे दिन रजौन के चार केंद्रों पर 4091 में से 3986 परीक्षार्थी हुए शामिल

रजौन, बांका: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा के छठे दिन बुधवार 23 फरवरी को दोनों पाली में प्रखण्ड के 4 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा ली गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षार्थियों को परीक्षा के 6 दिन दोनों पाली में संस्कृत विषय की परीक्षा ली गई। बुधवार को प्रथम पाली में डीएन सिंह कॉलेज में 673 में 13 अनुपस्थित कुल 660, द्वितीय पाली में 772 में 29 अनुपस्थित कुल 743 परीक्षार्थी शामिल हुए, वहीं एसएसपीएस में प्रथम पाली में कुल 302 में से 296 तथा दूसरी पाली में 510 में से 493 छात्राओं ने परीक्षा दी है। इस प्रकार राष्ट्रीय उच्च धौनी परीक्षा केंद्र प्रथम पाली में 508 में से 10 छात्र अनुपस्थित कुल 498, द्वितीय पाली 490 में से 11 अनुपस्थित कुल 479 तथा आरएसजे चौधरी इंटर कॉलेज धौनी में प्रथम पाली में 418 में से 407 एवं द्वितीय पाली में 418 में से 410 परीक्षार्थियों ने भाग लिया है। रजौन बीडीओ राजकुमार पंडित, पुलिस इंस्पेक्टर अजीत कुमार सिंह, अवर निरीक्षक मोहम्मद आफताब आलम परीक्षा केंद्रों पर कैंप कर रहे थे। अब मैट्रिक परीक्षा की अंतिम दिन 24 फरवरी को अर्थशास्त्र सहित अन्य अतिरिक्त विषय के साथ परीक्षा शांतिपूर्ण कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न हो जाएगी।

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments