एएनएम द्वारा प्रसुती महिला से 500 रूपये की गई मांग नहीं देने पर जच्चा और बच्चा को जबरन घंटो देर तक अस्पताल में रोका

एएनएम द्वारा प्रसुती महिला से 500 रूपये की गई मांग नहीं देने पर जच्चा और बच्चा को जबरन घंटो देर तक अस्पताल में रोका

 दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट


शंभुगंज ( बांका ) : प्रखंड के पूर्व से खराब प्रबंधन की सूर्खिया बटोर रही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक बार फिर से कुव्यवस्था का मामला सामने आया है।  अब तो अस्पताल कर्मियों द्वारा मरीजों के साथ अमानवीय व्यवहार करने पर उतारू हो गया है।  शुक्रवार को अस्पताल में एक एएनएम द्वारा मेहरपुर गांव के महादलित बस्ती के प्रसुती महिला से 500 रूपये अवैध वसूली का मामला सामने आया है।  इतना ही नहीं उक्त महिला ने जब गरीबी का हवाला देते हुए राशि देने में असमर्थता व्यक्त की तो एएनएम ने जच्चा और बच्चा को जबरन घंटो देर तक अस्पताल में रोक दिया। जब अस्पताल प्रबंधन ने भी कोई रूचि नहीं ली तो पीड़िता शोभा कुमारी के स्वजनों ने इसकी शिकायत डीएम से किया। दरअसल प्रखंड के मेहरपुर महादलित बस्ती के छोटू दास की पत्नी शोभा कुमारी को प्रसव पीड़ा होने पर गुरूवार की रात अस्पताल में भर्ती हुई  शुक्रवार को शोभा कुमारी ने एक पुत्र को जन्म दिया। पीड़िता ने बताया कि अस्पताल ड्यूटि में मौजूद एएनएम ने प्रसव में मेहनत करने के नाम पर 500 रूपये की मांग किया।  पुत्र जन्म होने के बाद इस खुशी में शोभा कुमारी के स्वजनों ने एएनएम सहित अन्य कर्मियों को मिठाई भी वितरण किया । बावजूद भी एएनएम रूपये की मांग पर अड़ी रही ।अंत में स्वजनों ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से किया। डीएम के निर्देश पर सीएस ने अस्पताल प्रभारी से जबाब मांगा है।  इस घटना के बाद बांका सिविल सर्जन ने अस्पताल प्रभारी डा अजय शर्मा से स्पष्टीकरण की मांग की है। 
 इस संबंध में एएनएम प्रमिला कुमारी ने बताया कि ईमानदारी से ड्यूटि का निर्वहन करते आ रहे हैं  एएनएम ने रूपये मांगने की बात को निराधार बताया वही अस्पताल प्रबंधक संजय कुमार सिंह ने बताया कि उक्त एएनएम को अस्पताल में रोस्टर ड्यूटि से हटा दी गई है और पूर्व की तरह चूटिया - बेलारी पंचायत भेज दी गई है ।


Post a Comment

0 Comments