67 विद्यार्थी अनुपस्थित
चोरी करते हुए एक परीक्षार्थी धराया
कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट
कटोरिया (बांका) केंद्रीय मध निषेध परिषद सिपाही भर्ती बोर्ड ओर से आयोजित सिपाही भर्ती की परीक्षा में कटोरिया बाजार स्थित इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय में कुल 67 अनुपस्थिति रही। परीक्षा में कुल 432 में से 365 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिया। परीक्षा के दौरान एक परीक्षार्थी को मोबाइल से चोरी करते हुए पकड़ा गया। परीक्षार्थी बेलहर थाना क्षेत्र के साहेबगंज निवासी शालिग्राम यादव का पुत्र पवन कुमार बताया गया है। जिसे कटोरिया पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। बताया गया कि उक्त परीक्षार्थी परीक्षा भवन से बाहर निकलकर मोबाइल से चोरी कर रहा था। जिसे वीक्ष्क ने पकड़ लिया। इधर परीक्षा के दौरान बीडीओ डॉक्टर कुमार सौरभ, सीओ सागर प्रसाद एवं बीएओ अजित कुमार ने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। सुरक्षा व्यवस्था का जायजा एसडीपीओ बेलहर प्रेमचंद्र सिंह, थानाध्यक्ष नीरज तिवारी लेते रहे।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...