रजौन थाने में आयोजित जनता दरबार में पहुंचा 7 आवेदन

रजौन थाने में आयोजित जनता दरबार में पहुंचा 7 आवेदन

रजौन, बांका : फरवरी माह 2022 के दूसरे शनिवार को रजौन थाना परिसर में थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह एवं प्रभारी अंचल निरीक्षक बालमुकुंद दास के संयुक्त नेतृत्व में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में खैरा पंचायत के खिड्डी गांव के धनंजय प्रसाद सिंह, मनोरंजन कुमार सिंह अपने पैतृक संपत्ति बटवारा को लेकर आवेदन दिए हुए थे। इस प्रकार पतसौरी गांव के गोरी हरिजन, जगन्नाथपुर गांव के प्रफुल्ल मंडल, रघु मंडल, रामपुर गांव के चंदू मिश्रा, झिकता गांव के लंबू शर्मा ने घरेलू आपसी भूमि विवाद आदि से संबंधित जनता दरबार में आवेदन दिए। नव पदस्थापित थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने स्वत संज्ञान में लेते हुए दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 110 सहित अन्य भू-विवाद एक्ट के तहत मामले को सुलझा लेने का आश्वासन आवेदन कर्ताओं को दी है।


रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments