बिहार पुलिस सप्ताह के अवसर पर रजौन में प्रतियोगिता के आयोजन के साथ-साथ नवादा सहायक थाना में किया गया पौधारोपण

बिहार पुलिस सप्ताह के अवसर पर रजौन में प्रतियोगिता के आयोजन के साथ-साथ नवादा सहायक थाना में किया गया पौधारोपण

रजौन, बांका : बिहार पुलिस सप्ताह- 2022 के अवसर पर रजौन पुलिस के सौजन्य से शनिवार को शिवमणि वेलफेयर एडुकेशनल सोसाइटी परिसर में बच्चों के बीच क्वीज प्रतियोगिता, कैरम प्रतियोगिता, बाल सम्मान, सड़क सुरक्षा, यातायात जागरूकता सम्बन्धित आदि विषयों पर एक कार्यक्रम आयोजित की गई। इस कार्यक्रम का शुभारंभ रजौन सर्किल इंस्पेक्टर अजीत कुमार सिंह, एलटी लीकर रजौन प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद व शिवमणि वेलफेयर एडुकेशनल सोसाइटी के सचिव शिवपूजन सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान पुलिस पदाधिकारियों का स्वागत संस्था के सचिव शिवपूजन सिंह ने बुके देकर किया। इस कार्यक्रम के दौरान सभी सफल प्रतिभागियों के बीच कलम, कॉपी, कलर, मेडल आदि पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया। रजौन पुलिस व संस्था के बच्चों ने मुख्य सड़क मार्ग पर वाहन चालकों को हेलमेट पहनने,सीट बेल्ट लगाने व यातायात नियम पालन करने को जागरूक किया। मौके पर संस्था के शैलेश कुमार, मणिकांत चौधरी, जयकिशोर कुमार, हेमशंकर कुमार, पल्लवी कुमारी, प्राची कुमारी, विजय प्रसाद साह आदि उपस्थित थे। वहीं दूसरी तरफ नवादा सहायक थाना परिसर में थानाध्यक्ष दीपक पासवान द्वारा पुलिस सप्ताह के शुभ अवसर पर पौधारोपण किया गया। इस मौके पर नवादा थाना के पुलिस पदाधिकारी सशस्त्र बल एवं चौकीदार आदि शामिल थे।
रिपोर्ट: केआर राव 

Post a Comment

0 Comments