सीआरएस ने किया कटोरिया रेल लाइन विद्युतीकरण का निरीक्षण

सीआरएस ने किया कटोरिया रेल लाइन विद्युतीकरण का निरीक्षण

 सीआरएस ने किया कटोरिया रेल लाइन विद्युतीकरण का निरीक्षण


कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट


 कटोरिया (बांका)  सीआरएस ए एम चौधरी ने गुरुवार को बांका-जसीडीह रेल लाइन पर विद्युतीकरण का निरीक्षण किया। इस दौरान वे अपने स्पेशल ट्रेन से कटोरिया रेलवे स्टेशन पहुंचे। उन्होंने स्टेशन पर पैनल कक्ष, टिकट रूम सहित अन्य का निरीक्षण किया। साथ ही रेल लाइन विद्युतीकरण की तकनीकी की जांच की। साथ ही मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। कार्य की गुणवत्ता पर रेल संरक्षा आयुक्त ने संतुष्टि व्यक्त की। वहीं कटोरिया स्टेशन परिसर की साफ-सफाई व अन्य सुविधाओं को देखा। निरीक्षण के बाद सीआरएस बांका स्टेशन के लिए रवाना हुए। मौके पर आसनसोल डिवीजन के क्षेत्रीय प्रबंधक (डीआरएम) परमानंद शर्मा, पीआरओ सुभल चन्द्र मंडल, चीफ इलेक्ट्रिक डिस्ट्रीब्यूशन इंजिनियर ए के सिंघल, स्टेशन प्रबन्धक उज्जवल सिंह, स्टेशन मास्टर पी के सिंह टिकट चेकर नंदन कुमार भारी संख्या में आरपीएफ पुलिस बल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। बता दें कि बांका- जसीडीह रेल लाइन पर विद्युतीकरण का काम पूरा हो चुका है। गत 12 जनवरी को इस रेलखंड पर पहली बार इलेक्ट्रिक इंजन दौड़ी थी। फिलहाल सीआरएस के निरीक्षण के बाद उम्मीद है कि जल्द ही इलेक्ट्रिक ट्रेन का परिचालन कराया जाएगा। साथ ही इस रूट में ट्रेनों की संख्या में भी बढ़ने की उम्मीद है।


Post a Comment

0 Comments