रजौन धौनी बीआरसी में शिक्षक नियोजन को लेकर प्रमुख ने नव नियोजित शिक्षकों को प्रदान किया नियोजन पत्र

रजौन धौनी बीआरसी में शिक्षक नियोजन को लेकर प्रमुख ने नव नियोजित शिक्षकों को प्रदान किया नियोजन पत्र

रजौन, बांका: रजौन धौनी बीआरसी में कक्षा 1 से 5 एवं 6 से 8 के लिए शिक्षक नियोजन को लेकर बुधवार को प्रखंड प्रमुख रूबी कुमारी ने कैंप करते हुए नियोजन पत्र निर्गत कर दिया है। शिक्षक नियोजन पत्र निर्गत करने के क्रम में प्रमुख रूबी कुमारी, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी सह प्रखंड नियोजन इकाई सचिव आनंद भूषण, प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमारी कंचन लता, नियोजन इकाई सदस्या सह प्रखंड लोहिया स्वच्छता कोऑर्डिनेटर नेहा झा मुख्य रूप से उपस्थित थे। बीईओ कुमारी कंचन लता ने बताया है कि रजौन प्रखंड में कक्षा 1 से 5 के लिए 71 रिक्ति में 39 एवं 6 से 8 के लिए 23 पद पर नियोजन पत्र बुधवार 23 फरवरी को निर्गत प्रखंड प्रमुख रूबी कुमारी द्वारा उपस्थित नियोजन इकाई सचिव सहित अन्य सदस्यों के बीच किया गया है। मालूम हो मंगलवार 22 फरवरी को धौनी बीआरसी परिसर में कैंप करते हुए शिक्षक अभ्यर्थियों का अधिक्षा के लिए सहमति पत्र लिया गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार कक्षा 6 से 8 के लिए 25 शिक्षक पद में से अंग्रेजी के लिए तीन, गणित विज्ञान 6, संस्कृत 5, हिंदी 8, उर्दू के लिए दो पद के लिए नियोजन किया जाना था। बीईओ कुमारी कंचन लता ने बताया कि रजौन प्रखंड सिंहनान गांव के अजय कृष्ण चौधरी एवं रेनू देवी की पुत्री रुचि कुमारी की शादी मंगलवार 22 फरवरी की रात्रि हिंदू रीति रिवाज के अनुसार दीपक कुमार से हुई थी। रुचि कुमारी को प्रखंड प्रमुख रूबी कुमारी, बीईओ कुमारी कंचन लता, बीपीआरओ आनंद भूषण एवं ओडीएफ कोऑर्डिनेटर नेहा झा ने संयुक्त रूप से शिक्षक नियोजन पत्र देते हुए गृह पंचायत सिंहनान के प्रोन्नत मध्य विद्यालय धोबीडीह में कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षक के रूप में नियोजन पत्र प्रदान कर दिया है। मंगलवार 22 फरवरी को शादी एवं बुधवार 23 फरवरी को कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षक के रूप में नियोजन पत्र दिए जाने को लेकर शिक्षक नियोजन के सभी अधिकारियों ने नवविवाहिता रुचि कुमारी को ढेर सारी बधाइयां देने के साथ-साथ उज्जवल भविष्य की मंगल कामना भी की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कई शिक्षक अभ्यर्थियों को प्रबुद्ध जन एवं शिक्षाविदों ने बताया है ग्रामीण इलाकों के कई प्रारंभिक विद्यालयों में खास तौर पर एक दशक पूर्व से प्राथमिक से प्रोन्नत होकर मध्य विद्यालय का दर्जा मिलने के बाद भी बच्चों की संख्या के अनुकूल शिक्षकों का घोर अभाव है। इसके बाद भी शिक्षक नियोजन में वर्षों से बीआरपी के पद पर पदस्थापित सहित शिक्षक नियोजन प्रक्रिया में बिचौलिए एवं दलालों के सांठ-गांठ व सेटिंग-गेटिंग के आधार पर पूर्व नियोजित तरीके से सहमति पत्र अधिक्षा के नाम पर ग्रामीण इलाकों के कई प्राथमिक एवं प्रोन्नत मध्य विद्यालयों में रिक्ति के बाद भी शिक्षकों को पदस्थापित नहीं किया गया। पूछे जाने पर बीईओ कुमारी कंचन लता के उपस्थिति में बीआरपी संजय कुमार झा ने बताया ग्रामीण इलाकों के विद्यालयों में जाने के लिए शिक्षक अभ्यर्थियों ने सहमति अधिक्षा पत्र नहीं दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्य विद्यालय नवादा सीआरसी सह सकहारा पंचायत अंतर्गत प्रोन्नत मध्य विद्यालय बिशनपुर  को अब से 12 वर्ष पूर्व प्राथमिक विद्यालय से 2010 ईस्वी में प्रोन्नत मध्य विद्यालय का दर्जा मिला हुआ है। बता दें कि प्रोन्नत मध्य विद्यालय बिशनपुर में तीन सौ से भी अधिक बच्चे रहने के बाद भी वर्षों से अब तक मात्र तीन ही शिक्षक कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को पठन-पाठन से लेकर विद्यालय के अन्य तरह के कार्यों को संपादित करने के लिए विवश है। इस प्रकार की शिकायत ग्रामीण इलाके के कई विद्यालयों के ग्रामीणों एवं विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों आदि ने की है। प्रमुख रूबी कुमारी ने बताया कि प्रोन्नत मध्य विद्यालय बिशनपुर में एक भी शिक्षक नहीं देने के लिए बीआरसी में बीआरपी के संरक्षण में फल फूल रहे कई अनाधिकृत लोग जिम्मेदार हैं।

रिपोर्ट:केआर राव

Post a Comment

0 Comments