पोलियो अभियान की शुरुआत
कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट
कटोरिया (बांका) जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉक्टर योगेन्द्र मंडल एवं यूनिसेफ के जिला प्रतिनिधि राजीव कुमार द्वारा संयुक्त रूप से बच्चे को दो बूंद पोलियो की खुराक पीला कर, पांच दिवसीय पोलियो अभियान की शुरुआत की गई. इस अभियान के तहत डोर टू डोर जाकर 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने जिले में 822 हाउस टू हाउस टीम, 72 ट्रांजिट टीम एवं 272 सुपरवाइजर की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिले के 384627 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने आमजनों से अपने आसपास के लोगों को जागरुक करने और सभी नवजात शिशुओं से पांच साल के बच्चों को अनिवार्य रूप से पोलियो की खुराख पिलाने की अपील की.मौके पर प्रभारी डॉ बिनोद कुमार, डॉक्टर एसडी मंडल, स्वास्थ्य प्रबन्धक भरत भूषण चौधरी मौजूद थे।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...