वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के सचिव पद के चुनाव के दौरान हुई मारपीट, पुलिस अभिरक्षा में होगी अब चुनाव

वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के सचिव पद के चुनाव के दौरान हुई मारपीट, पुलिस अभिरक्षा में होगी अब चुनाव

 रजौन, बांका : प्रखण्ड क्षेत्र के संझा-श्यामपुर पंचायत के वार्ड नम्बर- 7 पर वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के सचिव पद के चुनाव के दौरान शनिवार को मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। वहीं चुनाव कराने आए प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षक संतोष कुमार ने मारपीट के बाद चुनाव को रद्द कर दिया है। मौके पर रजौन थाना पुलिस भी पहुंची जिसने ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया और गांव वालों को थाना में आवेदन देने कहा है जिसके बाद पुलिस अभिरक्षा में चुनाव कराने की बात कही गई है। जानकारी के अनुसार संझा श्यामपुर पंचायत के वार्ड नम्बर- 7 से वार्ड सचिव पद के लिए नियामतपुर और झुरखुरिया गांव से कुल आठ उम्मीदवार खड़े हुए थे। जिसमें नियामतपुर के रिशु कुमार, अशोक साह, संदीप कुमार, मनीष कुमार, कृष्ण प्रसाद साह और नेहा कुमारी एवं  झुरखुरिया गांव के प्रमोद यादव और कपिलदेव सिंह अपना भाग्य आजमा रहे थे। सूत्रों के मुताबिक वार्ड सदस्य पांचू मंडल झुरखुरिया गांव के उम्मीदवार कपिलदेव सिंह को जिताना चाह रहे थे, इसी क्रम में उक्त गांव के दोनों उम्मीदवार प्रमोद यादव तथा कपिलदेव सिंह आपस में झगड़ गए, जिसके बाद दोनों पक्षों में करीब आधे घंटे तक भीषण झड़प चली, झड़प के दौरान लाठी-डंडे, ईंट-पत्थर चलने की भी बात बताई जा रही है। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करने में जुट गई है।

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments