राधानगर बी टीम ने जीता मैच

राधानगर बी टीम ने जीता मैच

 राधानगर बी टीम ने जीता मैच


कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट 


कटोरिया (बांका) कटोरिया  प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत राधानगर के मैदान पर आयोजित राधानगर चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को राधानगर बी एवं आमातरी 2 टीम के बीच सुपर थ्री का मैच खेला गया। मैच में टॉस जीतकर आमातरी 2 की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 14 ओवर में से 11 ओवर 1 गेंद पर सभी विकेट खोकर 60 रन बनाए। जवाबी पारी खेलने उतरी राधानगर बी की टीम ने 3 ओवर 1 गेंद में आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लिया। मैच में शानदार प्रदर्शन करने के लिए विजेता टीम के उज्जवल कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच में अंपायर की भूमिका में पंचानंद एवं सुभाष कुमार थे। जबकि स्कोरर की भूमिका रघुनंदन कुमार एवं कॉमेंटेटर की भूमिका सूरज कुमार ने निभाई। आयोजन को सफल बनाने में आयोजक अमित कुमार, विक्की कुमार सहित अन्य कमिटी के सदस्य सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं।


Post a Comment

0 Comments