कोरम के अभाव में पंचायत समिति की पहली बैठक हुई स्थगित

कोरम के अभाव में पंचायत समिति की पहली बैठक हुई स्थगित

रजौन, बांका: पंचायत चुनाव 2021 संपन्न होने के बाद नए सत्र की पहली पंचायत समिति की बैठक शुक्रवार 25 फरवरी रखी गई थी। कोरम के अभाव में बैठक को स्थगित करते हुए अगली बैठक 8 मार्च को रखी गई है। मालूम हो पंचायत समिति की बैठक पूर्व सूचना के आधार पर शुक्रवार 25 फरवरी को प्रखंड मुख्यालय स्थित आईटी भवन परिसर के प्रसाल परिसर में प्रमुख रूबी कुमारी की अध्यक्षता में होनी थी। प्रमुख, उप प्रमुख सहित 24 पंचायत समिति सदस्य में से पंचायत समिति की आयोजित बैठक में प्रमुख रूबी कुमारी सहित 13 पंचायत समिति सदस्य की उपस्थिति को लेकर कोरम के अभाव में बैठक को स्थगित कर दिया गया है। सदन में ही प्रमुख रूबी कुमारी ने अगली बैठक 8 मार्च मंगलवार को रखे जाने की घोषणा कर दी है। मालूम हो 26 पंचायत समिति सदस्य में से कौरव के लिए कम से कम 14 पंचायत समिति सदस्यों का उपस्थिति अनिवार्य था। पंचायत समिति की बैठक में उप प्रमुख गुड्डू राजा एवं प्रमुख की दावेदार रह चुकी ऋतु पराग सहित 13 पंचायत समिति सदस्य सदन  में अनुपस्थित थे। यहां तक 18 पंचायत में से सिर्फ राजावर पंचायत मुखिया बबीता देवी, धायहरना-महागामा मुखिया मोहम्मद नेशात आवर एवं हरचंडी-अमहारा मुखिया भैरव सिंह तीन मुखिया ही उपस्थित थे। मालूम हो गुरुवार को ही प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर उपस्थित मुखिया ने पंचायत समिति बैठक का बहिष्कार करने का निर्णय लिया था। उप प्रमुख गुड्डू राजा ने बताया कि पंचायत समिति बैठक को लेकर बीपीआरओ आनंद भूषण एवं प्रखंड नाजिर से गत पंचायत समिति बैठक से संबंधित प्रतिलिपि उपलब्ध कराने के लिए कहा गया था। गत पंचायत समिति बैठक की प्रतिलिपि उपलब्ध नहीं कराए जाने को लेकर पंचायत समिति की बैठक का बहिष्कार किया गया है। इस प्रकार प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि मुखिया सब से बिना राय मशविरा लिए पंचायत समिति बैठक की तिथि निर्धारित कर दी गई। आगे बताया पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई में मुखिया को नियोजन प्रक्रिया से अलग कर दिया गया। इस कारण मुखिया ने भी पंचायत समिति बैठक का बहिष्कार किया है। इस संबंध में बीडीओ राजकुमार पंडित ने बताया कि पंचायत एवं प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई के नियमावली में स्पष्ट जन जाहिर है कि बीडीओ प्रखंड शिक्षक नियोजन एवं पंचायत के मुखिया अपने-अपने पंचायत शिक्षक नियोजन का समन्वय स्थापित कर नियोजन प्रक्रिया को पूरी करेंगे। इसके बाद भी शिक्षक नियोजन नियमावली गाइडलाइन में स्पष्ट तौर पर अंकित रहने के बाद भी समन्वय स्थापित करने वाले बीडीओ को भी पंचायत शिक्षक नियोजन प्रक्रिया से कोसों दूर रखा गया। बीडीओ ने खेद जताते हुए बताया कि प्रखंड शिक्षक नियोजन के स्थल तक का चयन करने का दायित्व नियमावली में बीडीओ को ही अधिकार दिया गया है। इसके बाद भी जिस तरह से पंचायत के मुखिया को पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई से अलग-थलग रखा गया उसी रात से प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई में भी बीडीओ को समन्वय स्थापित करने का दिए गए अधिकार का भी हनन करवाया गया है। मुखिया संघ अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार एवं उपाध्यक्ष मनोज कुमार दास ने बताया पंचायत एवं प्रखंड शिक्षक नियोजन प्रक्रिया में मुखिया एवं बीडीओ के साथ जो भेदभाव अपनाई गई है। इसको दूर तक ले जाया जाएगा। पंचायत समिति की आयोजित बैठक में बीडीओ राजकुमार पंडित, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी सह पदेन सचिव आनंद भूषण,प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी विभूति भूषण सिंह, सीडीपीओ सुनीता कुमारी, बीईओ कुमारी कंचन लता, बीएसओ अनुपम कुमार सिंह, मनरेगा पीओ अमित कुमार, सीएचसी प्रभारी डॉक्टर ब्रजेश कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक राजेश रंजन, पीएचईडी कनीय अभियंता ज्ञान रंजन, भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार चौधरी, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ. राकेश कुमार भारती, बीआरपी संजय कुमार झा के अलावे पंचायत समिति सदस्य में से नीलेश कुमार यादव, उदय कुमार पासवान, अनिल कुमार मंडल, महेश यादव, मेघु पासवान, मीरा देवी, सरललता, माला देवी, पंकज कुमार पासवान आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

रिपोर्ट: केआर राव 

Post a Comment

0 Comments