जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

रजौन, बांका : जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 40 जवानों के शहादत दिवस के अवसर पर रजौन में सोमवार को एसपीडीएल ग्रुप के नेतृत्व में शहादत रैली निकाली गई। मालूम हो कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को हुए आतंकी हमले में देश के 40 जवान शहीद हो गए थे, इनके याद में सोमवार 14 फरवरी को देर शाम रजौन-चकसफिया के मैदान से शहादत रैली निकालते हुए हाथ में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा एवं कैंडल मार्च करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कैंडल मार्च सह शहादत रैली में मुख्य रूप से रजौन प्रखंड के रजौन बाजार, प्रोफेसर कॉलोनी, चकसफिया, राजावर, नवटोलिया, खिड्डी, बखड्डा, किफायतपुर, तेरह माइल से आए सैंकड़ों युवाओं ने बढ़-चढ़कर देशभक्ति दिखाई और पुलवामा में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान रजौन मुख्य सड़क मार्ग होते हुए प्रखंड मुख्यालय आईटी भवन पहुंच कर 14 फरवरी 2019 को आतंकी हमले में जम्मू कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए 40 सीआरपीएफ जवानों को कैंडल जलाकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। इस बीच वीर शहीद अमर रहे, जब तक सूरज चांद रहेगा पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ के सभी 40 जवानों का नाम रहेगा, भारत माता की जय, वन्दे मातरम् आदि का जयघोष एवं नारे लग रहे थे।

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments