रजौन, बांका: राज्य स्वास्थ्य समिति कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह के आदेश पर गुरुवार को रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर कायाकल्प के बारे में विस्तृत जानकारी ऑन-द-स्पॉट पर पहुंच कर ली है। राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा नामित टीम में एक्सटर्नल एसेसमेंट करने के लिए यूनिसेफ की ओर से राजेश नल्लमुथू एवं एसआरभी यूनिसेफ के डॉक्टर सुरचना चंद्रा शामिल थी। राज्य स्तरीय कायाकल्प की दो सदस्य टीम में शामिल स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने आउटडोर-इंडोर, लेबर रूम, प्रसव कक्ष, प्रसव पश्चात कक्ष, ओटी एवं शल्य कक्ष, प्रसव पूर्व वेटिंग रूम, कोल्ड चैन कक्ष, एएनसी चेकअप रूम, आपातकालीन, सतरंगी चादर की सूची, दवाई वितरण कक्ष, वाह्य कक्ष, किचन रूम,सहित रोगियों को मिलने वाली हर तरह की सुविधाओं आदि से साफ सफाई आदि की विस्तृत जानकारी ली है। राज्य स्तरीय 2 सदस्य टीम द्वारा प्रसव कक्ष में ड्यूटी पर तैनात एएनएम आशा सहित कई एएनएम से प्रैक्टिकली करवाते हुए जानकारी ली। एएनसी चेकअप रूम में स्वास्थ्य विभाग से संबंधित कई प्रकार के कागजात कचरा आदि पाए जाने की स्थिति में फौरन एएनसी चेकअप रूम को कायाकल्प चेक लिस्ट, फैसिलिटी लिस्ट के अनुसार खाली करवाया गया। टीम के सदस्यों ने सीएचसी परिसर स्थित पुष्प वाटिका में फूल के पौधे के समीप से प्रयोग करके फेंका गया डिस्पोजल सिरिंज पर नजर पड़ते ही तत्क्षण मौके पर उपस्थित सफाई कर्मी से उठाकर हटवाया गया। 2 सदस्य राज्य स्तरीय कायाकल्प की टीम ने डीसीएम राजेश कुमार, रजौन सीएचसी प्रभारी डॉक्टर ब्रजेश कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक राजेश रंजन को कायाकल्प के मापदंडों के अनुरूप और बेहतर तरीके से सुधार करने की बात कही गई है। राज्य स्तरीय टीम को लेकर रजौन सीएचसी के सभी डॉक्टर, एएनएम,जीएनएम, स्वास्थ्य कर्मी, डाटा ऑपरेटर कर्मी, सफाई कर्मी यूनिफॉर्म-ड्रेस कोविड-19 वैश्विक महामारी के गाइडलाइन अनुरूप सुव्यवस्थित एवं सुसज्जित दिख रहे थे। राज्य स्तरीय टीम के आने की सूचना को लेकर पूरे अस्पताल परिसर को साफ सफाई, अस्पताल परिसर के पहुंच पथ को सड़क के दोनों किनारे ब्लीचिंग पाउडर आदि से चकाचक कर दिया गया था। राज्य स्तरीय कायाकल्प की टीम ने इस तरह की व्यवस्था प्रतिदिन 24 घंटे दिखे जाने की बात कही है। मालूम हो कायाकल्प की राज्य स्तरीय टीम को आने की सूचना पर बुधवार को ही जिला स्वास्थ्य विभाग के आरपीएम अरुण प्रकाश एवं बीसीएम राजेश कुमार ने रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर चिकित्सा प्रभारी डॉ. ब्रजेश कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक राजेश रंजन से कायाकल्प मापदंड के अनुरूप सीएचसी, लेबर रूम, आउटडोर इंडोर, प्रसव कक्ष, ऑपरेशन कक्ष आदि का साफ सफाई,स्वच्छता आदि के बारे में जानकारी दे कर गए हुए थे। आरपीएम अरुण प्रकाश एवं डीसीएम राजेश कुमार ने बताया था कि रजौन सीएचसी प्रभारी एवं स्वास्थ्य प्रबंधक को कायाकल्प से संबंधित चेक लिस्ट, फैसिलिटी लिस्ट आदि के बारे में जानकारी एक सप्ताह पूर्व दे दी गई थी। राज्य स्तरीय कायाकल्प की टीम को मापदंड के अनुरूप नहीं पाए जाने की स्थिति में असंतुष्ट दिख रहे थे।
रिपोर्ट: केआर राव
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...