दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट
शंभुगंज ( बांका ) : प्रखंड क्षेत्र में करीब दो वर्षों के बाद सभी विद्यालयों में शिक्षा विभाग ने मध्याहन भोजन चलाने की घोषणा कर दी है इसके प्रथम दिन एमडीएम का हाल बेहाल दिखा प्रखंड में कुछ विद्यालयों को छोड़कर लगभग विद्यालयों में एमडीएम बंद रहा। जिससे रसोईघरों में ताला लटका रह गया। प्राथमिक विद्यालय वंशीपुर बालक एवं कन्या ,प्राथमिक विद्यालय चटमाडीह,आदर्श मध्य विद्यालय वंशीपुर , प्राथमिक विद्यालय कुर्मा , लालमनिचक , मध्य विद्यालय विष्णुपुर कदराचक सहित दर्जनों विद्यालयों के रसोईघरों में ताला बंद रहा।विद्यालय के बच्चों ने बताया कि घर से नाश्ता कर विद्यालय पहुंचे हैं , लेकिन मध्याह्न काल में फिर भोजन करने घर जाना पड़ा उपरोक्त सभी विद्यालय प्रभारी ने एक श्वर में कहा कि वेंडर द्वारा चावल सहित अन्य एमडीएम सामग्री नहीं उपलब्ध कराया गया है । जिससे बच्चों को भोजन नहीं मिल सका । हलांकि मध्य विद्यालय शंभुगंज , बुनियादी विद्यालय गुलनी सहित कुछ जगहों पर बच्चों को भोजन तो मिला,उसमें भी गुणवत्ता की कमी रही इस संबंध में बीइओ आमोद कुमार ने आवश्यक कार्य से जिला में होने की बात कह कन्नी काट लिया एमडीएम प्रभारी प्रेमशंकर सिन्हा ने बताया कि प्रखंड में कूल 190 विद्यालयों में भोजन सामग्री पहुंचाने की जिम्मेवारी वेंडरों की है । इसके लिए 16 वेंडर प्रतिनियुक्त किए गए हैं ।बताया कि बुधवार से सभी विद्यालयों में एमडीएम सुचारू रूप से चलेगा ।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...