नवादा सहायक थानाध्यक्ष के रूप में दीपक कुमार को मिली कमान, नसीम खां बने चांदन के थानाध्यक्ष

नवादा सहायक थानाध्यक्ष के रूप में दीपक कुमार को मिली कमान, नसीम खां बने चांदन के थानाध्यक्ष

रजौन, बांका: पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार गुप्ता ने नवादा सहायक थानाध्यक्ष मोहम्मद नसीम खां के स्थान पर दीपक कुमार को कमांड सौंप दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नवादा निवर्तमान थानाध्यक्ष मोहम्मद नसीम खां को चांदन थाने का थानाध्यक्ष बनाया है। उनके स्थान पर रजौन थाने में जेएसआई के रूप में पदस्थापित रह चुके एवं वर्तमान में बौंसी जेएसआई दीपक कुमार को नवादा सहायक थाने का थानाध्यक्ष के रूप में पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार गुप्ता ने कमान सौंपी है। नव पदस्थापित नवादा सहायक थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने सोमवार को कमान संभालते हुए पदभार ग्रहण कर लिया है। मालूम हो नवादा सहायक थानाध्यक्ष मोहम्मद नसीम खां दो दिसंबर 2019 को आए हुए थे। उन्होंने मात्र चार पंचायत नवादा-खरौनी, सकहारा, धायहरना-महागामा एवं हरचंडी-अमहारा का थाना रहने के बाद भी शराब बरामदगी मामले में जो रिकॉर्ड स्थापित किया है, वह काबिले तारीफ है। जिसे नवादा सहायक थाना इलाके के लोग याद रखेंगे। नवादा सहायक थाना सिर्फ कहने का मात्र चार पंचायत का थाना था। नवादा सहायक थाना अंतर्गत में ही जगदीशपुर-सन्हौला, नवादा-राजावर, नवादा-धोरैया, नवादा बामदेव, नवादा-महागामा, नवादा से भाया सकहारा, बलथारा, कोतवाली, नवादा भाया गोपालपुर पोखर टोला विष्णुपुर कोतवाली, नवादा मकरौंधा भाया गोराडीह-सुजालकोरामा सात सड़क अंतर्गत पड़ने वाले दर्जनों गांव को पुलिस गश्ती के माध्यम से विधि व्यवस्था को कंट्रोल करते रह गए। चार पंचायत का छोटा सा थाना रहने के बाद भी शराब बरामदगी मामले में रिकॉर्ड स्थापित कर गए हैं। वे अपने कार्यकाल को लगातार दो साल से भी अधिक समय तक बेहतरीन तरीके से निर्वाह करके गए हैं।
रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments