बेलारी गांव के दो घरों में खाना बनाने के दौरान लगी आग लाखों की संपत्ति जलकर राख ।

बेलारी गांव के दो घरों में खाना बनाने के दौरान लगी आग लाखों की संपत्ति जलकर राख ।

 बेलारी गांव के दो घरों में खाना बनाने के दौरान लगी आग लाखों की संपत्ति जलकर राख ।


दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट




शंभुगंज (बांका):  थाना क्षेत्र के बेलारी गांव में आग लगने से दो घर में लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गया  इस घटना में दो मवेशी भी झुलस गए । घटना खाना बनाने के दौरान हुई है ।आग लगने की शोर पर दौड़े ग्रामीणों द्वारा घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। सोमवार की शाम सतरुपा देवी के घर में खाना बन रहा था । इस बीच सतरुपा जलती चूल्हे को छोड़ किसी काम में लग गयी । इस दौरान चूल्हे की आग किसी तरह पुआल में पकड़ लिया। फिर देखते ही देखते आग की लपट तेज हो गई । कुछ क्षण में आग ने पूरे घर को अपने आगोश में ले लिया। जहां आग लगने की शोर पर दौड़े ग्रामीणों के घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस आग में पीड़िता के घर में रखे कपड़ा , फर्नीचर  समेत एक लाख से भी ज्यादा की संपत्ति जलकर राख हो गया। इस भीषण आग में  दो मवेशी भी झुलस कर जख्मी हो गया।  दूसरी घटना उक्त गांव के मौलाना इस्तखाक के घर में भी खाना बनाने के क्रम में आग लग गई ।जब तक आग बुझाने के लिए ग्रामीण दौड़े तब तक आग से मोलाना इस्तखाक के घर के हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गया। बेलारी पंचायत के सरपंच जहरा बेगम ने बताया कि दोनों अग्नि पीड़ितों के द्वारा आग लगने की सूचना अंचल प्रशासन को दे दी गई है।  सीओ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि जांच के लिए हल्का कर्मचारी को घटनास्थल पर भेजा गया है ताकि सरकारी सहायता उपलब्ध कराया जा सके।

Post a Comment

0 Comments