क्रिकेट टूर्नामेंट के विजेता व उपविजेता टीम के बीच प्रमुख एवं नवादा सहायक थानाध्यक्ष ने किया शील्ड का वितरण

क्रिकेट टूर्नामेंट के विजेता व उपविजेता टीम के बीच प्रमुख एवं नवादा सहायक थानाध्यक्ष ने किया शील्ड का वितरण



रजौन, बांका : पुलिस सप्ताह के शुभ अवसर पर रजौन प्रखंड सह नवादा सहायक थाना अंतर्गत जगदीशपुर-सन्हौला सड़क मार्ग स्थित  अमहारा-कोतवाली इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय परिसर में शनिवार को अलीगंज भागलपुर एवं कासमपुर के बीच फाइनल क्रिकेट टूर्नामेंट खेला गया। कासमपुर ने 36 रन से अलीगंज को पराजित कर फाइनल टूर्नामेंट में अपनी जीत दर्ज करते हुए शील्ड पर कब्जा जमा लिया। इस मौके पर विजेता टीम को प्रमुख रूबी कुमारी एवं उपविजेता टीम को नवादा सहायक थाना अध्यक्ष दीपक पासवान, रजौन उत्तरी जिला परिषद सदस्य के रूप में चुनाव लड़ चुकी सैदपुर-सिंगरपुर ग्राम निवासी गुड़िया देवी के पति सह सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश कुमार सिंह, गृह पंचायत मुखिया भैरो सिंह कुशवाहा ने संयुक्त रूप से शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया। शिल्ड वितरण के क्रम में प्रमुख रूबी कुमारी ने कहा टूर्नामेंट खेल की भावना से खेला जाता है। इसमें गीत एवं हार का आकलन नहीं किया जाता है। नवादा सहायक थाना अध्यक्ष दीपक पासवान ने अपने संबोधन में कहा कि पुलिस पब्लिक से बेहतर संबंध स्थापित करने के लिए पुलिस सप्ताह दिवस के शुभ अवसर पर क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला जाना शुभ संकेत है। खेल प्रेमियों एवं थाना क्षेत्र के लोगों को आपसी सद्भाव, भाईचारा एवं सामाजिक सौहार्द पूर्ण वातावरण बना रहे यही सबसे बड़ा खेल का उपहार माना जाएगा। प्रमुख रूबी कुमारी एवं थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने जनवरी माह से ही चल रहे करवा रहे टूर्नामेंट के आयोजकों, खेल प्रेमियों आदि को साधुवाद एवं उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की। इस मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि सह रजौन ग्राम कचहरी पूर्व उपसरपंच रणविजय सिंह, पंचायत समिति सदस्य उदय पासवान, प्रतुल सिंह, देवेंद्र सिंह सहित विजेता उपविजेता टीम के साथ-साथ काफी संख्या में खेल प्रेमी एवं दर्शक उपस्थित थे।

रिपोर्ट:केआर राव

Post a Comment

0 Comments