जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम के क्षेत्र में सराहनीय योगदान देने के लिए सम्मानित किए गए रूपेश

जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम के क्षेत्र में सराहनीय योगदान देने के लिए सम्मानित किए गए रूपेश

रजौन, बांका : आत्मा परियोजना बांका के तत्वाधान में जिला कृषि कार्यालय के आत्मा सभागार में मंगलवार को दो दिवसीय किसान वैज्ञानिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान जिले के विभिन्न प्रखण्ड क्षेत्रों से आए किसानों के बीच किट प्रबंधन सह फसलों में लगने वाले तरह-तरह के रोग से सम्बंधित तकनीकी सलाह दी गई। मौके पर रजौन प्रखण्ड अंतर्गत कृषि प्रक्षेत्र उपरामा के प्रगतिशील किसान रुपेश कुमार चौधरी को जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम के क्षेत्र में सराहनीय योगदान देने के लिए प्रशस्ति पत्र, अंग वस्त्र एवं नगद राशि उपहार स्वरूप प्रदान किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में जिला कृषि पदाधिकारी विष्णुदेव रंजन, कृषि विज्ञान केंद्र बांका के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान मुनेश्वर प्रसाद, एग्रोनॉमिस्ट डॉक्टर रघुवर साहू, परियोजना उपनिदेशक सह प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक राजीव प्रसाद सिंह, पशुपालन पदाधिकारी सह आत्मा सहायक तकनीकी प्रबंधक राकेश कुमार, आत्मा नोडल पदाधिकारी सह सहायक तकनीकी प्रबंधक कमलेश प्रसाद मौर्य सहित विभिन्न प्रखंड से काफी संख्या में आए प्रगतिशील किसान आदि मौके पर उपस्थित थे।
रिपोर्ट:केआर राव

Post a Comment

0 Comments