दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट
शंभूगंज(बांका):शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र के कुर्मा पंचायत अर्न्तगत प्रो मध्य विद्यालय कुर्मा धरमपुर में सोमवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इसमें सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक गणेश प्रसाद ठाकुर को विदाई दी गई। समारोह के मुख्य अतिथि पंचायत के पूर्व मुखिया सदानंद सिंह ने कहा कि शिक्षक को राष्ट्र निर्माता की उपाधि दी गई है। हम गणेश ठाकुर से आग्रह करेंगे कि वे सेवानिवृत्ति के बाद भी छात्र-छात्राओं को शिक्षा दान करते रहेंगे। वही शिक्षक पंकज कुमार ने कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होते हैं। वे हमेशा समाज के लोगों को एक नई दिशा प्रदान करते हैं। जिससे समाज सशक्त और मजबूत होता है। जबकि शिक्षक रघुनंदन सिंह ने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। वही सरपंच तारकेश्वर सिंह ने कहा कि शिक्षक समाज सुधारक होते हैं। सेवानिवृत्त शिक्षक गणेश ठाकुर ने विद्यालय परिवार व स्थानीय ग्रामीणों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि विद्यालय के शिक्षक, छात्र-छात्राओं व ग्रामीणों ने जो सम्मान दिया वह कभी भुलाया नहीं जा सकता है। मौके पर अतिथियों व विभिन्न शिक्षकों ने गणेश ठाकुर को शाल, छाता आदि भेंटकर सम्मानित किया। समारोह की अध्यक्षता पूर्व मुखिया सदानंद सिंह ने किया जबकि संचालन सेवानिवृत्त चन्द्रशेखर सिंह ने किया। मौके पर विद्यालय के शिक्षक राजनारायण कुमार, अनिता कुमारी, खुशबु कुमारी, जासिया परवीन, जुही कुमारी, समीर कुमार, शरीर चौधरी, लक्ष्मण चौधरी सहित ग्रामीण लोग उपस्थित थे।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...