अमरपुर से दीपक मलय की रिपोर्ट
अमरपुर (बांका): स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 को लेकर अमरपुर नगर पंचायत द्वारा शुक्रवार को शहर में जागरूकता रैली निकाला गया । जिसमें नपं के सफाई का जिम्मा संभाले रहे स्वयं सहायता समूह शिवम जनस्वास्थ्य एवं सर्वांगीण विकास केंद्र पटना के रामचंद्र शर्मा के नेतृत्व में सफाईकर्मी एवं स्वयं सहायता समुदाय के महिला ने भाग लिया । जागरूकता रैली नपं कार्यालय परिसर से निकलकर रेफरल अस्पताल, बंगाली टोला, गोला चौक होते हुए बस स्टैंड, पुरानी चौक, हटिया चौक, मोदी टोला से पुनः वापस नपं कार्यालय पहुंचा । वहीं सफाईकर्मी एवं स्वयं सहायता समूह की महिला के हाथ में स्लोगन लिखे बैनर एवं तख्ती लिये लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया । साथ ही अपने-अपने घरों के सूखा एवं गीला कचरा को अलग डस्टबिन में डालने तथा प्लास्टिक का कैरी बैग या सिंगल युज प्लास्टिक के सामानों का बहिष्कार करने के लिए भी प्रेरित किया । वहीं गीला एवं सूखा कचरा से तैयार होने वाले जैविक खाद को अपने बागबानी एवं सब्जी के खेती में प्रयोग करने का अपील किया । इस अवसर पर मनोज मेहतर, प्रकाश मेहतर, लड्डू डोम, रूदल मांझी, टूना मांझी, बुलबुल मेहतर, सुमित मेहतर अनिता देवी, सरोजनी देवी, मंजू देवी, बबीता देवी, सुनीता देवी सहित काफी संख्या में लोग साथ थे ।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...