लीलातरी में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा श्रवण के साथ-साथ आकर्षक झांकियां देखकर मंत्रमुग्ध हो रहे श्रद्धालु

लीलातरी में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा श्रवण के साथ-साथ आकर्षक झांकियां देखकर मंत्रमुग्ध हो रहे श्रद्धालु

रजौन, बांका : प्रखण्ड क्षेत्र के कठचातर-लीलातरी पंचायत अंतर्गत लीलातरी गांव में 24 फरवरी दिन गुरुवार से आयोजित श्रीमद्भागवत कथा को लेकर लीलातरी गांव में ज्ञान एवं भक्ति की गंगा प्रवाहित हो रही है। इससे लीलातरी एवं आसपास का वातावरण काफी भक्तिमय हो गया है, इससे आसपास का पूरा क्षेत्र भक्ति रस से सराबोर हो गया है। श्रीमद्भागवत कथा को लेकर लीलातरी एवं आसपास के गांव से आए श्रद्धालुओं में भी काफी हर्ष एवं उत्साह देखी जा रही है। श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ के चौथे दिन रविवार को रिमझिम बारिश के बीच कथास्थल श्रद्धालुओं से काफी गुलजार रहा। कथा प्रवचन के साथ-साथ आकर्षक झांकियों के दर्शन से श्रद्धालु अध्यात्म की ज्ञान गंगा में डुबकी लगाते नजर आ रहे हैं। कथा के दौरान कथाव्यास पंडित फणीभूषन पाठक जी महाराज के मुखारविंद से अमृत वचन एवं मधुर गीत भजन को सुनकर सभी श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो रहे हैं। इस दौरान विभिन्न वाद्य यंत्रों पर संगीतमय भजन कीर्तन के बीच काफी संख्या में श्रद्धालु एवं बच्चे अपनी सुध-बुध खोते हुए नाचते-झूमते नजर आए। बता दें कि कथा के चौथे दिन रविवार को प्रातःकालीन सत्र में भगवान श्री हरि विष्णु के वामन अवतार से लेकर त्रेतायुग में सूर्यवंशी राजा दशरथ के घर चार पुत्रों के जन्म अर्थात भगवान राम जन्मोत्सव मनाया गया, वहीं संध्याकालीन सत्र में भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को मनाया जाएगा। कथा के दौरान कथाव्यास पंडित फणीभूषन पाठक जी ने भगवान राम की लीला को अनुकरणीय तथा भगवान कृष्ण की लीला को चिंतनीय बताया है। वहीं श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को लेकर लीलातरी में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है साथ ही समस्त ग्रामवासी अपने-अपने घरों को सुसज्जित करने में लगे हुए हैं। मालूम हो लीलातरी में 24 फरवरी से 2 मार्च तक चल रहे श्रीमद्भागवत कथा के कथाव्यास प्रखण्ड क्षेत्र के खैरा ग्राम निवासी विद्वान पंडित फणीभूषन पाठक जी हैं, यहाँ प्रत्येक दिन कथा का आयोजन सुबह 9 से 12 एवं संध्या 6 से 9 रात्रि तक समय निर्धारित की गई है। लीलातरी में श्रीमद्भागवत कथा संपूर्ण ग्राम वासियों के सहयोग से सेवानिवृत्त पंचायत सचिव सह पंचायत सेवक शशि प्रसाद सिंह, धर्मपत्नी नीलम देवी, सुपुत्र सुदर्शन प्रसाद सिंह करवा रहे हैं। श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ के आचार्य शशि प्रसाद सिंह, नीलम देवी एवं व्यवस्थापक सुदर्शन प्रसाद सिंह हैं। श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर यज्ञ आयोजनकर्ता के साथ-साथ ग्रामीण अजीत कुमार राव, भानू भारती, आशुतोष कुमार, गौतम कुमार, मनीष कुमार, अभिषेक कुमार, रंजेश प्रियदर्शी, सहित समस्त लीलातरी ग्रामवासी डटे हुए हैं।

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments