दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट
शंभूगंज (बांका): प्रखंड क्षेत्र के रायपुरा गांव के बदुआ नदी के समीप खेल मैदान पर कालिका युवा कल्ब द्वारा आयोजित कबड्डी मैच का आयोजन किया गया इस नाईट मैच में बांका,कटोरिया,मुंगेर,साहेबगंज सहित कूल 10 टीमों ने भाग लिया जहां अंतिम खेल मुंगेर एवं रामचुआ के बीच हुआ जिसमें मुंगेर की टीम को 40 अंक मिला,जबकि रामचुआ की टीम 32 अंक पर सिमट गई मैन आफ द मैच रामचुआ के कर्ण कुमार को मिला कर्ण कुमार ने अकेले दम पर टीम के लिए 21 अंक बटोरे। मैच के निर्णायक प्रदीप कुमार एवं राहुल कुमार थे । पंचायत के मुखिया प्रदीप कुमार सिंह ने विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्राफी दिया ।मुखिया प्रदीप ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से आपसी प्रेम और सामंजस्य स्थापित होता है मौके पर राजेश कुमार , माधव सिंह , तेजप्रताप , रजनीश , बादल , सागर सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...