कायाकल्प योजना के तहत कटोरिया रेफरल अस्पताल का राज्य स्तरीय टीम ने किया निरीक्षण
कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट
कटोरिया (बांका)कायाकल्प योजना के तहत गुरुवार राज्य स्तरीय टीम ने कटोरिया रेफरल अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने अस्पताल में साफ-सफाई, मरीजों को दी जा रही सुविधा समेत दस्तावेजों का निरीक्षण किया। टीम में डॉक्टर सुरचना क्यू ए, एमएच, डॉक्टर विजय कुमार आर ए एम भागलपुर, डॉक्टर राजेश डीसीएम बांका एवं यूनिसेफ से डॉक्टर राजेश नाला मैथ्यू थे। टीम द्वारा महिला पुरुष वार्ड, ऑपरेशन थियेटर, ओपीडी, लेबर रूम आदि का बारीकी से निरीक्षण किया गया। अस्पताल की साफ-सफाई, संक्रमण से बचाव और रख-रखाव की स्थिति को देखा और इसे और अधिक बेहतर बनाए जाने के निर्देश दिए। कायाकल्प योजना से संबंधित समस्त दस्तावेजों की जांच की गई। मौके पर चिकित्सा प्रभारी डॉ बिनोद कुमार, डॉक्टर दीपक भगत, डॉक्टर एसडी मंडल, डॉक्टर मुकेश कुमार, डॉक्टर राकेश कुमार, डॉक्टर कृपा सिंधु, ए एन एम स्नेहलता कुमारी, गंगोत्री कुमारी, केयर इंडिया के आलोक कुमार, ऑपरेटर सूरज कुमार, राज कुमार आदि मौजूद थे।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...