अमरपुर में चोरों का आतंक

अमरपुर में चोरों का आतंक

 अमरपुर से दीपक कुमार


अमरपुर(बांका):थाना क्षेत्र में सक्रिय चोर गिरोह ने इंगलिशमोड़ चौक स्थित चार दुकान का ताला तोड़कर लगभग एक लाख रूपया मूल्य का कीमती समान सहित नकदी चोरी कर लिया । घटना शनिवार की देर रात की है । चोरों ने कठैल गांव के संतोष कुमार सिंह के तेल मिल से एक टीन सरसों तेल, एक डीजल से भरा गैलन सहित लगभग 30 हजार रूपया का समान, फतेहपुर गांव के पप्पू पोद्दार के सोना-चांदी के दुकान व इसी गांव के पवन मंडल के मछली के दुकान का ताला तोड़ कर लगभग 20 हजार रूपया का समान तथा कठैल गांव के चिंटू सिंह के चाय-पान के गुमटी का ताला तोड़ कर नकदी समेत लगभग 50 हजार रूपया मूल्य का समान चोरी कर लिया । सुबह जब दुकानदार दुकान खोलने आये तो शटर का ताला टूटा पड़ा मिला और दुकान के अंदर समान बिखरा पड़ा मिला । शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में चोरी के बढते घटना के सामने आम लोग असुरक्षित महसूस करने लगे है । वहीं इंगलिशमोड़ चौक स्थित चारों दुकान में हुए चोरी के घटना को लेकर सभी दुकानदार ने थाना में लिखित आवेदन दिया है । तथा इंगलिशमोड़ चौक स्थित सीसीटीवी फुटेज की जांच कर चोरों के पहचान कर कारवाई का मांग किया है । पुलिस ने बताया कि आवेदन की जांच कर चोरों की पहचान किया जा रहा है ।


Post a Comment

0 Comments