मारपीट में चार बर्ष की बच्ची समेत तीन जख्मी

मारपीट में चार बर्ष की बच्ची समेत तीन जख्मी

 अमरपुर से दीपक कुमार


अमरपुर(बांका):थाना क्षेत्र के सीमरपुर गांव में रविवार को आपसी रंजिश में मारपीट में एक पक्ष से चार वर्षीय बच्ची समेत तीन लोग जख्मी हो गया । जख्मी सुधीर तांती, पत्नी निभा कुमारी तथा उसकी पुत्री सुलोचना कुमारी का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में डा. रमेश कुमार द्वारा किया गया । जख्मी ने बताया कि वह दरवाजे पर बैठा था । इसी दौरान गांव के ही सुबोध तांती, फंटुश तांती सहित उसके परिवार के लगभग आधा दर्जन सदस्य आकर बेवजह गाली-गलौज करने लगा । जिसका विरोध करने पर सभी ने मिलकर मारपीट लगा । हल्ला सुनकर जब पत्नी बचाने आई तो उसे तथा पुत्री को हमला कर जख्मी कर दिया । घटना को लेकर जख्मी द्वारा थाना में दिये गये आवेदन पर पुलिस जांच कर कारवाई कर रही है ।


Post a Comment

0 Comments