अमरपुर से दीपक कुमार
अमरपुर (बांका): अमरपुर - शाहकुंड मुख्य मार्ग में प्रखंड मुख्यालय के समीप बाइक के आमने-सामने की भिड़ंत में एक बाइक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया । जख्मी बाइक चालक रानीकित्ता गांव निवासी ऋषिकेश झा का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में किया गया । जख्मी ने बताया कि उसका पांच वर्षीय पोता बीमार था । उसी को चिकित्सक के यहां दिखाने आ रहे थे । इसी क्रम में प्रखंड मुख्यालय के समीप सामने से तेजगति से आ रहे बाइक चालक ने अनियंत्रित होकर ठोकर मार दिया । इस घटना में मासूम बाल-बाल बच गया । स्थानीय लोगो के मदद से जख्मी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया । जहां डा. रमेश कुमार द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया ।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...