राशन आवेदन ऑन लाइन होगा दाखिल- बीडीओ

राशन आवेदन ऑन लाइन होगा दाखिल- बीडीओ

 बांका:अब नये राशन कार्ड के लिए लाभुक को किसी भी कार्यालय का चक्कर नही लगाना होगा। औऱ आवेदन ऑन लाइन ही दाखिल होगा। इस आशय की जानकारी देते हुए चांदन बीडीओ राकेश कुमार ने बताया कि एसडीएम के आदेशानुसार अब राशन कार्ड के लिए ऑन लाइन आवेदन कही से भी दाखिल किया जा सकता है।इसके लिए अपने आवेदन के साथ आवेदक अपना आवासीय प्रमाणपत्र,आय प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, के साथ अपने बैंक पासबुक की छायाप्रति, औऱ पूरे परिवार के सभी सदस्यों के साथ संयुक्त फोटो औऱ सभी का आधार कार्ड की छायाप्रति लगाना अनिवार्य होगा। बीडीओ ने इसके लिए सभी पंचायत प्रतिनिधियों सहित,विकास मित्र,पीडीएस दुकानदार को भी इसका प्रचार प्रसार कर लोगो को जागरूक करने को कहा है। बीडीओ ने बताया कि कई जगहों से ऐसी शिकायत आ रही थी कि राशन कार्ड के नाम पर कुछ पंचायतों में दलाल किस्म के लोग गरीब लोगों से अवैध वसूली कर रहे है। अब ऑन लाइन आवेदन दाखिल होने से ऐसे दलालों पर अंकुश लग जाएगा। इसके बाबजूद अगर कोई दलाल राशन कार्ड बनवाने के नाम पर राशि की उगाही करता है तो उसकी सूचना अविलम्ब उन्हें दे सकते है।जिससे उसपर कानूनी कार्रवाई हो सके।



Post a Comment

0 Comments