शंभुगंज बांका) : शंभूगंज बाजार में इन दिनों आवारा कुत्ते के आतंक से आमलोग परेशान है रविवार को आवारा कुत्ते ने थाने के एक चौकीदार सहित तीन लोगों को काटकर जख्मी कर दिया। जिसमें गिधौड़ा गांव के चौकीदार दिनेश पासवान ,मिर्जापुर का दिलीप कुमार एवं करसोप का आठ वर्षीय बालक मुकेश कुमार आवारा कुत्ते का शिकार हो गया। जख्मी चौकीदार दिनेश पासवान ने बताया कि थाने में ड्यूटि कर रहे थे । इस क्रम में एक सिपाही के काम से बाजार आ गए रास्ते में मध्य विद्यालय के समीप कुत्ते ने पीछे से काट लिया। वहीं दिलीप और मुकेश हाट परिसर से वापस घर लौट रहा था। इस बीच कुत्ते ने शिकार बना लिया। स्थानीय रूपेश कुमार , विनोद सिंह , अशोक सिंह सहित अन्य ने बताया कि पिछले चार-पांच दिनों से आवारा कुत्ते का आतंक है इससे बाजारवासी भयभीत है उपरोक्त लोगों ने प्रशासन से आवारा कुत्ते के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...