महादा-नवटोलिया में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा में श्री कृष्ण-रुक्मिणी विवाह देखने पहुंचें पूर्व जदयू विधायक मनीष कुमार

महादा-नवटोलिया में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा में श्री कृष्ण-रुक्मिणी विवाह देखने पहुंचें पूर्व जदयू विधायक मनीष कुमार

रजौन, बांका : प्रखण्ड क्षेत्र के धौनी-बामदेव पंचायत अंतर्गत महादा-नवटोलिया में 17 फरवरी से चल रहे श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ के छठे दिन मंगलवार की रात्रि सत्र में धोरैया विधानसभा के पूर्व जदयू विधायक मनीष कुमार अपने कई कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के साथ कथा श्रवण के लिए पहुंचे। इस दौरान पूर्व जदयू विधायक समेत उनके कार्यकर्ताओं को श्रीमद्भागवत कथा के आयोजकों एवं कथावाचक पंडित फणीभूषन पाठक द्वारा सम्मानित भी किया गया। सम्मानित किए जाने के दौरान मंच पर से पूर्व जदयू विधायक ने लोगों से कहा कर्म ही पूजा है, कथा श्रवण के साथ-साथ इसे अमल भी करें, अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दें वही कल के भविष्य हैं। जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात्रि भगवान श्रीकृष्ण एवं माता रुक्मिणी की विवाह समारोह का आयोजन हुआ, जिसे देखकर सभी काफी भाव विभोर हो गए। पूर्व स्थानीय जदयू विधायक मनीष कुमार के साथ जदयू राज्य परिषद सदस्य मनोज सिंह, विधानसभा मीडिया प्रभारी अंजनी कुमार चौधरी, प्रखण्ड जदयू अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, धौनी-बामदेव पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि टिंकू सिंह, ओड़हारा पंचायत के मुखिया प्रवीण कुमार सिंह, पूर्व सरपंच प्रदीप सिंह, अजीत कुमार राव, रितेश कुमार सिंह सहित जदयू के कार्यकर्ता समर्थक एवं धर्म प्रिय श्रद्धालु पहुंचे हुए थे। कथा के दौरान महादा-नवटोलिया सहित आसपास के कई गांवों से पहुंचे श्रोताओं में काफी उत्साह देखी गई, जिसमें कई नाचते-झूमते नजर आ रहे थे। बता दें कि कथा व्यास पंडित फणीभूषन पाठक के द्वारा किए जा रहे नवटोलिया गांव में कथा के अंतिम दिन बुधवार 23 फरवरी को कृष्ण-सुदामा प्रसंग के बाद हवन यज्ञ, मंगल आरती, कीर्तन-भजन के साथ समापन होने जा रहा है, इसके बाद गुरुवार 24 फरवरी को कठचातर-लीलातरी पंचायत के लीलातरी गांव में कलश शोभायात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा प्रारम्भ होने जा रहा है। मालूम हो लीलातरी में होने जा रहे श्रीमद्भागवत कथा का भी कथावाचक पंडित फनी भूषण पाठक ही हैं।

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments