ऑनलाइन चिकित्सा परामर्श, सलाह एवं उपचार के लिए एएनएम को दिया गया प्रशिक्षण

ऑनलाइन चिकित्सा परामर्श, सलाह एवं उपचार के लिए एएनएम को दिया गया प्रशिक्षण

रजौन, बांका: गांव, टोले, कस्वे एवं दूर-दराज में रहने वाले व्यक्तियों को चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करने के प्रयास एवं जन जागरूकता के लिए मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रशिक्षण प्रसाल परिसर में सीएचसी प्रभारी डॉक्टर ब्रजेश कुमार की अध्यक्षता में राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार पटना अपर कार्यपालक निदेशक अनिमेष कुमार पराशर के विभागीय आदेश पर एएनएम, जीएनएम एवं नर्सिंग स्टाफ को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के लिए बांका जिला स्वास्थ विभाग के आईडीएसपी प्रोग्राम सह भीएचएसएनडी अविनाश कुमार मिश्र आए हुए थे। मुख्य प्रशिक्षक अविनाश कुमार मिश्र ने स्वास्थ विभाग की एएनएम, जीएनएम एवं नर्सिंग स्टाफ को भीएचएसएनडी सत्र स्थलों पर उपलब्ध कराए जाने वाले टेलीमेडिसिन द्वारा चिकित्सकीय परामर्श हेतु प्रशिक्षण एवं अन्य संबंधित गतिविधियों के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ के जाने के लिए कहा। प्रशिक्षण के क्रम में प्रशिक्षक अविनाश कुमार मिश्र ने बताया है कि 18 फरवरी शुक्रवार को प्रखंड के सभी टीकाकरण स्थल पर भीएचएसएनडी के तहत दूरदराज ग्रामीण इलाके के जो बीमार व्यक्ति है वे निशुल्क ऑनलाइन चिकित्सकीय परामर्श, सलाह एवं उपचार दिया जाएगा। इसको लेकर प्रशिक्षण में भाग लेने आए सभी एएनएम, जीएनएम एवं नर्सिंग स्टाफ को आशा, आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका आदि के सहयोग से अधिक से अधिक बीमार व्यक्तियों को 18 फरवरी को आयोजित ऑनलाइन परामर्श सलाह एवं उपचार के लिए टीकाकरण स्थल पर प्रेरित एवं जन जागरूकता के तहत लाने के लिए कहा गया है। जिससे डॉक्टरों द्वारा निशुल्क ऑनलाइन चिकित्सकीय परामर्श सलाह एवं उपचार की जानकारी दे सकेंगे। बैठक में सीएससी प्रभारी डॉक्टर ब्रजेश कुमार के अलावे स्वास्थ्य प्रबंधक राजेश रंजन, फैमिली कोऑर्डिनेटर प्रणोपम कुमार सिंह, यूनिसेफ विक्रम कुमार सहित सभी एएनएम जीएनएम आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments