अमरपुर से दीपक कुमार
गृह विभाग के विशेष सचिव आईपीएस अधिकारी विकास वैभव द्वारा चलाए जा रहे हैं संकल्पित अभियान लेट्स इंस्पायर बिहार एवं क्रैक जी एवं नीट के संयुक्त तत्वाधान में टारगेट 20-20 के फाउंडेशन बैच 2022-24 एवं टारगेट बैच 2022-23 की प्रवेश परीक्षा बिहार के विभिन्न जिला मुख्यालय में आगामी 27 फरवरी 2022 को आयोजित की गयी। जानकारी के अनुसार आईपीएस विकास वैभव के द्वारा चलाए जा रहे अभियान लेट्स इंस्पायर बिहार के द्वारा परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें पूरे बिहार सहित बांका जिला के गरीब एवं मेघावी छात्र एवं छात्राओं को निशुल्क मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की तैयारी कराई जानी है। जिसमें मैट्रिक एवं इंटर के अध्ययन कर रहे विज्ञान के छात्र छात्राओं हेतु 2 वर्ष की तैयारी एवं आवास एवं भोजन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जिसमे 10th के 56 बच्चे, 11th के 60 और 12th के 82 बच्चों ने परीक्षा दी। परीक्षा अमरपुर शहर के एस०डी० पब्लिक स्कूल अमरपुर बांका में आयोजित की गई। यह परीक्षा बिहार के सभी जिला मुख्यालय में आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में उत्तीर्ण सभी छात्र छात्राओं की पटना में परीक्षा ली जाएगी। बताते चलें कि यह परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाएगी।जिसका आज प्रथम चरण समाप्त हुआ। सभी परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को निशुल्क इंजीनियरिंग एवं मेडिकल की तैयारी कराई जाएगी। जिसमें बच्चों को आवास एवं भोजन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। विकास वैभव ने बताया कि बिहार के उज्जवल भविष्य के लिए संकल्पित इस अभियान में हरेक जिलों में अलग-अलग चैप्टर बनाया गया है। चिंता नही, चिंतन करे। संघर्ष नही सहयोग करे। बांका जिला समन्वयक सन्नी कुमार साहा ने बताया बांका जिला की परीक्षा केंद्र अमरपुर स्थित एस०डी० पब्लिक स्कूल में छात्र-छात्राओं की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से समाप्त हुई। इस मौके पे बांका एसीएमओ डॉ अभय प्रकाश चौधरी, अमरपुर दक्षिणी जिलापरिषद सह जदयू महिला जिलाध्यक्ष सुजाता वैध, अमरपुर मध्य जिलापरिषद पूजा कुमारी ने सेंटर पे आकर बच्चों से हालचाल जाना उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस मौके पे लेट्स इंस्पायर बिहार बांका के जिला कोऑर्डिनेटर सन्नी कुमार, मेंटॉर प्रभात कुमार, अनमोल कुमार, अंकित रौशन, रोहित, विभाष, पुनीत, हरिओम, राहुल, दीपक, आशीष, राहुल, कुणाल, कुश, सुजीत,रमण नितेश,सुब्रत, ब्रजेश दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...