सेवानिवृत्त पर प्रभारी प्रधानाध्यापक को दी गई भावभीनी विदाई

सेवानिवृत्त पर प्रभारी प्रधानाध्यापक को दी गई भावभीनी विदाई

रजौन, बांका: मध्य विद्यालय भगवानपुर सीआरसी अंतर्गत प्रोन्नत मध्य विद्यालय कैथा के प्रभारी प्रधानाध्यापक गोपाल बैठा 28 फरवरी सोमवार को सेवानिवृत्त हो गए हैं। सेवानिवृत्ति के अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा समारोह पूर्वक सम्मान के साथ भावभीनी विदाई दी गई है। विदाई सह सम्मान समारोह का संचालन पूर्व जिला परिषद सदस्य पप्पू उर्फ उमेश वर्मा कर रहे थे। मालूम हो गोपाल बैठा शांत, मधुर भाषी एवं हसमुख कुशल शिक्षक के नाम पर जाने जाते रहे। गोपाल बैठा ने अपने सेवाकाल के क्रम में सीआरसीसी के पद को भी गरिमा पूर्वक निभा चुके थे। इस मौके पर जिला प्राथमिक शिक्षक संघ जिला सचिव संजय कुमार ने अपने संबोधन में कहा ऐसे शिक्षक को सभ्य और शिक्षित समाज सदैव याद करेंगे। इस मौके पर पूर्व मुखिया सह जदयू प्रखंड अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, प्रखंड शिक्षा डीडीओ प्रदीप कुमार, एमडीएम आरपी सतीश कुमार, बीआरपी संजय कुमार झा, अंचल प्राथमिक शिक्षक संघ नेता राजीव रंजन राजीव कुमार, भगवान तांती, शिव नारायण दास, संतोष कुमार सिंह, विकास पासवान, भवानी शंकर, चिरंजीवी झा, मोहम्मद बुरहान,पवन कुमार, रचना सिन्हा, रफिया खातून, शहीदा बेगम, शिक्षा सेवक दामोदर रजक सहित भगवानपुर सीआरसी अंतर्गत पड़ने वाले सभी विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका शिक्षाविद, प्रबुद्ध जन विद्यालय बच्चे के अभिभावक आदि उपस्थित थे।

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments