खेसर-तारापुर जिलानी मार्ग पर गुलनी गांव के समीप पुलिया टूटा बड़े वाहनों का आवागमन ठप

खेसर-तारापुर जिलानी मार्ग पर गुलनी गांव के समीप पुलिया टूटा बड़े वाहनों का आवागमन ठप

 दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट 




शंभुगंज (बांका) :  दो जिले को जोड़ने वाली खेसर - तारापुर जिलानी मार्ग पर गुलनी गांव के  सरोवरगढ़ भूतनाथ मंदिर के समीप पुलिया धस जाने से आवागमन प्रभावित हो गया है। बुधवार से सड़क पर बड़े वाहनों का परिचालन बंद हो गया है।  इससे आमलोगों की परेशानी बढ़ गई है। करीब चार वर्ष पूर्व जिलानी मार्ग का हुआ था कायाकल्प - खेसर से छत्रहार बदुआ नदी पुल तक करीब चार वर्ष पहले ग्रामीण कार्य विभाग के तहत करोड़ों की राशि से सड़क का मरम्मतीकरण हुआ  निर्माण कार्य एजेंसी द्वारा सड़क का कालीकरण करने के साथ छत्रहार बगीचा सहित अन्य जगहों पर पुलिया का भी निर्माण किया ,लेकिन संवेदक सादीपुर,भूतनाथ मंदिर के समीप सहित अन्य जगहों पर पुराने और जर्जर पुलिया मरम्मती करना भुल गए। संवेदक ने उक्त पुलिया पर चतुराई से कालीकरण कर छोड़ दिया। जिसका परिणाम हुआ कि धीरे - धीरे पुलिया दरकना शुरू हो गया। पिछले एक माह से सड़क पर धडल्ले से चल रहे अवैध बालू वाहनों ने भूतनाथ मंदिर के समीप पुलिया को ध्वस्त कर दिया।  पुलिया धसने से स्कूली वाहनों के साथ अन्य बड़े वाहनों का परिचालन ठप हो गया है।  इससे छत्रहार , टीना,मिर्जापुर ,अठमनियां सहित दर्जनों गांव के लोगों को खेसर जाने के लिए 10 किलोमीटर लंवी दूरी का चक्कर लगाना पड़ेगा। स्थानीय पांडव सिंह ,विद्याभूषण सिंह ,सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि संवेदक की लापरवाही के कारण आज परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।  बताया कि जब भूतनाथ और सादीपुर पुलिया पूर्व से जर्जर था जानकारी के बावजूद भी संवेदक द्वारा अनदेखी की गई। इस संबंध में ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंता  ने बताया कि पुलिया धसने की सूचना मिली है। इसकी मरम्मती के लिए प्रयासरत हैं।


Post a Comment

0 Comments