सूखा एवं तरल कचरा प्रबंधन को लेकर बीडीओ ने ओडीएफ कोऑर्डिनेटर एवं मुखिया के साथ की बैठक

सूखा एवं तरल कचरा प्रबंधन को लेकर बीडीओ ने ओडीएफ कोऑर्डिनेटर एवं मुखिया के साथ की बैठक

रजौन, बांका: लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत सूखा एवं तरल कचरा प्रबंधन कार्य योजना तैयार करने के लिए मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय आईटी भवन स्थित बीडीओ के कार्यालय वेश्म में बीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान प्रखंड ओडीएफ कोऑर्डिनेटर नेहा झा ने सूखा एवं तरल कचरा प्रबंधन कार्य योजना के क्रियान्वयन के लिए पंचायत के उपस्थित मुखिया प्रतिनिधि एवं मुखिया को सरकार की योजनाओं से संबंधित जानकारी दी। पंचायत के उपस्थित मुखिया रविन्द्र वर्मा, प्रवीण कुमार सिंह, चंदा रानी, बबीता देवी कैलावे मुखिया प्रतिनिधि अवधेश यादव, मनोज कुमार सिंह आदि ने जनता के जन आकांक्षाओं एवं जन सुविधाओं को देखते हुए सोफा एवं तरल कचरा प्रबंधन के कार्य योजना एवं क्रियान्वयन के लिए बैंक का खाता प्रखंड मुख्यालय स्थित बैंकों में ही खुलवाने से संबंधित बीडीओ एवं ओडीएफ कोऑर्डिनेटर से गुहार लगाई गई। कई मुखिया एवं मुखिया प्रतिनिधियों ने बताया लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान की सफलता को लेकर सूखा एवं तरल कचरा प्रबंधन के लिए बैंक खाता बांका हेड क्वार्टर के किसी नामित चिन्हित बैंक में खुलवाने के लिए प्रेशर दिलवाया जा रहा है। कई मुखिया एवं मुखिया प्रतिनिधियों ने बताया कि महिला मुखिया सहित रजौन प्रखंड के मुखिया को बांका के चिन्हित बैंक में खाता खुलवाने से असुविधा होगी। प्रखंड मुख्यालय के इर्द गिर्द इंडियन इलाहाबाद बैंक, यूनियन बैंक, यूको बैंक एवं पुनसिया भारतीय स्टेट बैंक रहने के बाद भी बांका में ही खाता खुलवाने का आदेश दिया जा रहा है। बीडीओ एवं ओडीएफ कोऑर्डिनेटर ने बताया सूखा एवं तरल कचरा प्रबंधन कार्य योजना एवं क्रियान्वयन के लिए सुविधा अनुसार बैंक में खाता खुलवा ले सकते हैं। बताया जा रहा है नए वित्तीय वर्ष में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत गांव टोले के गली नाले की साफ-सफाई से लेकर सूखा एवं तरल कचरा प्रबंधन आदि मद के लिए राशि आने वाली है। इसको लेकर बीडीओ ने ओडीएफ कोऑर्डिनेटर एवं मुखिया के साथ खाता खुलवाने से लेकर कार्य योजना एवं क्रियान्वयन से संबंधित समीक्षा बैठक की है।

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments