क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में करहरीया ने कदराचक को दो विकेट से हराया

क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में करहरीया ने कदराचक को दो विकेट से हराया

 दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट



शंभुगंज (बांका) : प्रखंड क्षेत्र के भागवतचक खेल मैदान पर मां काली क्रिक्रेट महाकुंभ द्वारा आयोजित टूर्नामेंट का फाइनल मैच करहरीया बनाव कदराचक टीम के बीच खेला गया। जिसमें करहरीया की टीम ने कदराचक को दो विकेट से पराजित कर ट्राफी पर कब्जा जमा लिया। 
निर्धारित 20 ओवर के खेल में करहरीया की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। वहीं पहले बल्लेबाजी करने उतरी कदराचक की टीम ने नौ विकेट खोकर 281 रन बनाए। जिसमें कदराचक की टीम से अकेले साहिल ने नाबाद 116 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी करहरीया की टीम ने आठ विकेट खोकर आखिरी ओवर में जीत दर्ज कर ली।  मैन आफ द मैच विजेता टीम के बिट्टू कुमार को दिया गया। बिट्टू ने धुआधार बल्लेबाजी करते हुए 80 रन बनाए ,और क्षेत्ररक्षण में भी उम्दा प्रदर्शन किया।  मैन आफ द सिरीज का खिताब अंकुर सिंह को मिला। फाइनल मैच में निर्णायक का काम आभाष सोना और अंकज अंकोला ने किया। जबकि मैच का आंखोदेखा हाल पीएन शेखर ने सुनाया। विजेता और उपविजेता टीम को अमरपुर विधायक सह ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राज ने ट्राफी दिया।  मंत्री जयंतराज ने आयोजनकर्ता को धन्यवाद देते हुए खिलाड़ियों का भी हौसला बढाते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से आपसी सदभाव और प्रेम बढ़ता है। उन्होंने कहा कि खेल और खिलाड़ियों के प्रति हमेशा समर्पित हैं ,और हरसंभव मदद का हाथ आगे बढ़ाते रहेंगे। इस प्रकार के खेल से में यह देखने को मिलता है कि ग्रामीण इलाकों में भी प्रतिभा की कमी नहीं है। किसी भी काम को सिर्फ मनोयोग से करने की जरूरत है। मौके पर जिला परिषद सदस्य प्रीतम साह , काजल भारती , पंचायत के मुखिया अनार देवी , जदयू जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ,भाजपा जिलामंत्री सोनू सिंह ,जदयू जिलाउपाध्यक्ष राजीव रंजन सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे ।


Post a Comment

0 Comments