सीएसपी संचालक द्वारा धोखाधड़ी कर राशि निकालने का मामला पहुंचा थाना

सीएसपी संचालक द्वारा धोखाधड़ी कर राशि निकालने का मामला पहुंचा थाना

रजौन, बांका: ग्रामीण इलाकों के भोली भाली गरीब लोगों से सीएसपी संचालकों द्वारा ग्राहकों का अंगूठा लगाकर खाते से राशि गोलमाल कर लिए जाने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मझगांय-डरपा पंचायत अंतर्गत रहीमडीह गांव के सोनू मंडल की पत्नी बंदना कुमारी रविवार को थाना पहुंचकर रहीमडीह गांव के ही एयरटेल पेमेंट सीएसपी संचालक अमित उर्फ छोटू कुमार पर राशि निकासी कर लेने का आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष के नाम पर दिए गए आवेदन पर बंदना कुमारी ने बताया है कि 17 फरवरी 2022 को एयरटेल पेमेंट सीएसपी केंद्र पर पैसा निकासी करने के लिए गया था। अंगूठा लगाने के बाद भी बताया की दूसरे दिन आइएगा आज राशि नहीं निकासी होगी। दूसरे दिन जाने पर अंगूठा लगाने पर बताया कि आपके खाते में जीरो बैलेंस है। इस प्रकार सीएसपी संचालक अमित उर्फ छोटू कुमार ने मेरे खाते से 17 फरवरी के तारीख में ही 6249 रुपए निकासी करके अपने ग्रुप के दूसरे खाते पर राशि डाल दिया गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना स्टेशन डायरी के अनुसार थाने ड्यूटी पर तैनात अवर निरीक्षक मोहम्मद आफताब आलम ने सीएसपी संचालक अमित उर्फ छोटू से जब मोबाइल पर बात किया तो उल्टे कह डाला कि हमने राशि नहीं निकासी किए हैं। जो कार्रवाई मेरे विरुद्ध करना है कर लीजिए। पीड़िता बंदना कुमारी अपने पति सोनू मंडल एवं सास के साथ थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह का आने का इंतजार कर रही थी। थानाध्यक्ष को आने के साथ पीड़िता वंदना ने सीएसपी संचालक अमित के विरुद्ध कार्रवाई के लिए आवेदन दिया। थानाध्यक्ष ने जांच उपरांत आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद वापस अपना घर लौट चली गई।पीड़िता वंदना कुमारी ने बताया बहुत गरीब हूँ पति मजदूरी करते हैं।

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments