दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट
शंभुगंज ( बांका ) : शनिवार को प्रखंड आईटी भवन के सभागार भवन में प्रखंड प्रमुख सुमन कुमार सुमन की अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक आयोजित हुआ वहीं मुख्य रूप से बीडीओ प्रभात रंजन , सीओ अशोक कुमार, थानाअध्यक्ष पंकज कुमार रावत, सहित विभिन्न विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में मनरेगा,आंगनबाड़ी,राजस्व,शिक्षा ,स्वास्थ्य सहित अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। खासकर बैठक के शुरूआती दौर में मनरेगा में गड़बड़ी की चर्चा हुआ,जो अंतिम क्षण तक चला। कई मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्यों ने मनरेगा कार्यालय में बिचौलियों की हावी एवं जनप्रतिनिधियों को सम्मान नहीं मिलने की शिकायत की। इतना सुनते ही प्रखंड प्रमुख सुमन कुमार सुमन ने मनरेगा पीओ मनोहरलाल पर जमकर बरस पड़े कहा कि जनप्रतिनिधियों को सम्मान नहीं मिलना गंभीर बात है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि मनरेगा में बिचौलियागिरी बंद करें ,और कार्यों में पारदर्शिता लाएं। यदि मनरेगा में गड़बड़ी की सूचना मिली तो इसकी शिकायत सीधे डीएम से लेकर पटना तक की जाएगी। इस पर बीडीओ प्रभात रंजन ने बचाव पक्ष में कहा कि अमरपुर और शंभुगंज दो जगहों पर प्रभार रहने के कारण परेशानी हो रही है । इसके अलावे नये स्तर से रोगी कल्याण समिति का गठन करने , निजी मकान में आंगनबाड़ी केंद्र को नजदीकी विद्यालय अथवा सामुदायिक भवन में शिप्ट करने सहित अन्य मुद्दे पर चर्चा हुई। बैठक में मुख्य रूप से उपप्रमुख अरूण राय, जिला परिसद सदस्य पूर्वी के काजल भारती ,पश्चिमी से प्रीतम साह के अलावे सभी पंचायत के मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्य मौजूद थे ।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...