बांका के ग्रामीण चिकित्सकों को दी गई कालाजार से सम्बंधित प्रशिक्षण

बांका के ग्रामीण चिकित्सकों को दी गई कालाजार से सम्बंधित प्रशिक्षण

बांका : बिहार स्वास्थ्य कमिटी की ओर से शुक्रवार को पारा मेडिकल कॉलेज बांका में जिले के सभी एनआईओएस से प्रशिक्षित ग्रामीण चिकित्सकों को कालाजार जैसे गम्भीर बीमारी से सम्बंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। वहीं साथ ही साथ ग्रामीण चिकित्सकों को कहा गया है कि अगर वे कालाजार के मरीज की सूचना देते हैं या फिर सरकारी अस्पताल रेफर करते हैं तो उन्हें 500 रुपए दिया जाएगा। कालाजार को लेकर प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. बीरेंद्र कुमार यादव, वेक्टर रोग नियंत्रण पदाधिकारी आरिफ इकबाल और केयर इंडिया के डीपीओ मानस नायक ने दिया। प्रशिक्षण के दौरान ग्रामीण चिकित्सकों को कालाजार की पहचान के बारे में बताया गया। इस दौरान कालाजार के विभिन्न लक्षणों की भी जानकारी दी गई। ग्रामीण चिकित्सकों को बताया गया कि कालाजार बीमारी बालू मक्खी के काटने से होता है। एंटी मलेरिया या एंटीबायोटिक दवा खाने के बाद भी 15 दिन से अधिक बुखार हो तो यह कालाजार हो सकता है। इस मौके पर वेक्टर जनित रोग पर्यवेक्षक सुभाष कुमार साह, केयर इंडिया के राकेश कुमार, जिला चिकित्सक संघ के अध्यक्ष डॉ. भीम यादव, डॉ. राजकुमार शर्मा, डॉ. अजय कुमार, मुजफ्फर अंसारी, मुकेश कुमार राव, सतीश कुमार, गुरुदेव पासवान, कर्मवीर कुमार, रीतू भारती सहित जिलेभर से आए काफी संख्या में ग्रामीण चिकित्सक मौजूद थे।

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments