रजौन, बांका : प्रखण्ड क्षेत्र के कठचातर-लीलातरी पंचायत अंतर्गत लीलातरी गांव में श्री श्री 108 श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ को लेकर गुरुवार को 351 महिलाओं द्वारा भव्य कलश शोभायात्रा कथास्थल लीलातरी गांव से बाराहाट प्रखण्ड अंतर्गत बाराटीकर गांव तक निकाली गई। शोभायात्रा के दौरान ढोल-नगाड़े की धुन में श्रद्धालु नाचते झूमते चल रहे थे, साथ ही साथ इस दौरान तरह-तरह की झांकियां भी निकाली गई। बता दें कि लीलातरी में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन 24 फरवरी से 2 मार्च तक होनी है, श्रीमद्भागवत कथा के कथाव्यास प्रखण्ड क्षेत्र के खैरा ग्राम निवासी विद्वान पंडित फनीभूषण पाठक जी महाराज हैं। लीलातरी में श्रीमद्भागवत कथा संपूर्ण ग्राम वासियों के सहयोग से सेवानिवृत्त पंचायत सचिव सह पंचायत सेवक शशि प्रसाद सिंह, धर्मपत्नी नीलम देवी, सुपुत्र सुदर्शन प्रसाद सिंह करवा रहे हैं। लीलातरी में प्रत्येक दिन कथा का आयोजन सुबह 9 से 12 एवं संध्या 6 से 9 रात्रि तक समय निर्धारित की गई है। श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ के आचार्य शशि प्रसाद सिंह,नीलम देवी एवं व्यवस्थापक सुदर्शन प्रसाद सिंह हैं। कलश शोभायात्रा में शामिल हुए सभी श्रद्धालुओं का बाराटीकर स्थित सरस्वती विद्या निकेतन के संचालक गंगाधर राव द्वारा मीठे जल एवं फलों से स्वागत किया गया। वहीं शोभायात्रा में शामिल महिलाओं ने 351 कलश में कथाव्यास पंडित फणीभूषन पाठक जी के द्वारा मंत्रोच्चार एवं राधे-राधे का नाम जपते हुए बाराटिकर गांव के हनुमान मंदिर में जल भरा। श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ की सफलता को लेकर यज्ञ आयोजनकर्ता के अलावे अजीत कुमार राव,भानू भारती,आशुतोष कुमार,गौतम कुमार,मनीष कुमार सहित समस्त लीलातरी ग्रामवासी जोरशोर से जुटे हुए हैं। श्रीमद्भागवत कथा को लेकर लीलातरी गांव एवं आसपास का वातावरण काफी भक्तिमय हो गया है, इसको लेकर ग्रामीणों में काफी हर्ष एवं उत्साह देखी जा रही है। कथाव्यास पंडित फणीभूषन पाठक जी महाराज ने बताया कि श्रीमद्भागवत कथा से समस्त जीवों की मुक्ति होती है, श्रीमद्भागवत कथा जन्म जन्मांतर के पुण्य के उदय होने पर सुनने का मौका मिलता है। वहीं कथा के प्रथम दिवस गुरुवार को रात्रि सत्र में श्रीमद्भागवत कथा की महत्ता पर प्रकाश डाला गया। जानकारी के अनुसार संध्या सत्र का शुभारंभ दीप प्रज्वलित एवं फीता काटकर धोरैया विधानसभा के जदयू पूर्व विधायक मनीष कुमार ने किया है।
रिपोर्ट:केआर राव
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...