बाबा वैद्यनाथ धाम से मुंडन करा कर वापस लौट रहे दो बस पर सवार लोग आपस में ही भिड़े, खूनी झड़प के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों बसों को सीज कर लाया थाना

बाबा वैद्यनाथ धाम से मुंडन करा कर वापस लौट रहे दो बस पर सवार लोग आपस में ही भिड़े, खूनी झड़प के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों बसों को सीज कर लाया थाना


रजौन,बांका : वातानुकूलित शिव ज्योति बस से मुंडन कराने के लिए बेगूसराय जिले के रानिगोधना गांव की पल्या देवी अपने पोता पोती का मुंडन कराने अपने परिवार के सदस्यों के साथ बाबा वैद्यनाथ धाम देवघर गई हुई थी। जानकारी के अनुसार देवघर से मुंडन कराकर वापस लौटने के क्रम में रजौन मुख्य सड़क मार्ग स्थित टिंकू सिंह लाइन होटल पर भोजन, नाश्ता पानी के लिए रुके हुए थे। इसी बीच मुंडन कराने के लिए वातानुकूलित शिव ज्योति दो बस पर करीब सौ लोग सवार थे, उनमें से ही दो सदस्यों में किसी बात पर आपस में झड़प हो गई, देखते ही देखते झड़प मारपीट में बदल गई, इस दौरान सभी आपस में ही मारपीट कर लहूलुहान हो गए। घटना की जानकारी रजौन थाना पुलिस को मिलते ही थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने अवर निरीक्षक मनोज कुमार झा को सशस्त्र बलों के साथ भेज कर दोनों बसों पर सवार यात्रियों सहित बस जब्त करते हुए थाना लाया गया। अपने पोता पोती का मुंडन करा कर लौट रही पल्या देवी एवं जख्मी पुत्री रूबी देवी ने बताया कि आपस में ही सबों ने एक दूसरे से मारपीट कर लिया। जिसमें मंटून चौधरी, रूबी देवी, दिनेश, इंद्रजीत कुमार जख्मी हो गया। बताया जा रहा है इंद्रजीत कुमार ने ही मंटून चौधरी को उठाकर गिट्टी पर पटक दिया। जिस कारण उनके सर से रक्त स्राव होने लगा। पति को मारते देख पत्नी रूबी देवी जब छुड़ाने गई तो उसके साथ भी इंद्रजीत कुमार ने मारपीट कर जख्मी कर दिया। थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मारपीट के क्रम में जख्मियों का प्राथमिक उपचार के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है। समाचार प्रेषण तक अब तक सभी यात्री एवं दोनों बस थाना परिसर में ही पड़ी हुई है।

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments